/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/W1tWAs863h9cHa3p89WJ.jpg)
Photograph: (Google)
बदरीनाथ, वाईबीएन नेटवर्क।आज प्रातः 6 बजे रवि पुष्य नक्षत्र में बदरीनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए विधिवत रूप से खोल दिए गए। "जय बदरी विशाल" के जयकारों से धाम गूंज उठा, वहीं श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। छह माह से जल रही अखंड ज्योति के दर्शन के लिए देश-विदेश से आए 10,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
मुख्यमंत्री धामी ने किए दर्शन
कपाट खुलने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं बदरीनाथ धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों के लिए मंगलकामनाएं कीं। बदरीनाथ मंदिर को इस पावन अवसर पर भव्य रूप से सजाया गया। मंदिर की सजावट में लगभग 40 कुंतल गेंदे के फूल उपयोग किए गए। देर शाम तक सिंहद्वार पर सजावट का कार्य जारी रहा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/li5HBCCGhgWrLhP8erj2.jpg)
पॉलीथिन मुक्त यात्रा का संकल्प
इस वर्ष चमोली जिला प्रशासन ने यात्रा को पॉलीथिन मुक्त रखने का निर्णय लिया है। डीएम संदीप तिवारी ने धाम और यात्रा पड़ावों के होटल व ढाबा संचालकों को पॉलीथिन के उपयोग से बचने का आग्रह किया है।इसके साथ ही कर्णप्रयाग, गौचर, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, ज्योतिर्मठ, गोविंदघाट और पांडुकेश्वर के प्रतिष्ठानों को साफ-सफाई रखने, रेट लिस्ट चस्पा करने और फायर सिलिंडर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।