/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/wwWfNs3kkgvgRFpRL7OW.jpg)
श्रीनगर, वाईबीएन नेटवर्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आतंकवादी गोली मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाजें सुनाई दे रही हैं और लोग दहशत के साये से भागते हुए नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि टूरिस्ट जहां जिपलाइन का मजा ले रहा है और गोलीबारी से बेखबर है, वहीं जिपलाइन वाला 'अल्लाह हू अकबर' कहता हुआ नजर आ रहा है, उसके चेहरे पर डर का भाव है। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि जिपलाइन वाले को आतंकी हमले का अंदेशा हो गया था।
जिपलाइन करते हुए कैमरे में कैद हुआ दहशत का वीडियो
बताया जा रहा है कि यह वीडियो अहमदाबाद निवासी ऋषि भट्ट ने अपने मोबाइल फोन से उस वक्त रिकॉर्ड किया जब वे ज़िपलाइन का लुत्फ़ उठा रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही ऋषि हवा में ज़िपलाइन से गुजर रहे थे, नीचे जमीन पर अचानक अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ते दिखते हैं, और एक व्यक्ति को गोली लगते भी देखा जा सकता है।
पहलगाम आतंकी हमले का Video –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 28, 2025
जब गोलियों की आवाज शुरू हुई, तभी जिप लाइन वाले ने "अल्लाह हू अकबर" बोलना शुरू कर दिया। संभवतः उसको आतंकी हमले का आभास हो गया था। इस Video में कुछ लोग भागते, गिरते दिखाई देंगे। pic.twitter.com/0HEDOG0IyA
गोलियों की आवाज का अंदाजा नहीं
वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान ऋषि हमले को लेकर अनजान थे और माहौल का आनंद लेते हुए हंसते दिखते हैं। दरअसल, ऊंचाई पर होने के कारण उन्हें शुरुआत में गोलियों की आवाज़ और जमीन पर हो रही हलचल का पूरा अंदाजा नहीं हुआ। लेकिन जैसे ही वह ज़िपलाइन से नीचे आने लगे, उन्होंने नीचे की भयावह स्थिति को देखा, जिससे उनके चेहरे के हावभाव अचानक गंभीर हो जाते हैं।
पुरुष पर्यटकों को बनाया निशाना
इस हमले ( terror attack in jammu kashmir) को लेकर कुछ चश्मदीदों का दावा है कि आतंकियों ने खासतौर पर पुरुष पर्यटकों को निशाना बनाया और धर्म के आधार पर चुनकर हमला किया। एक स्थानीय निवासी सयैद हुसैन ने बहादुरी दिखाते हुए कई पर्यटकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी आतंकियों ने गोली मार दी।
भारत-पाकिस्तान में बढ़ा तनाव
इस घटना के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में भारी तनाव देखने को मिल रहा है। भारत ने सिंधु जल समझौते को स्थगित करने की घोषणा की है, वहीं अटारी बॉर्डर को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इसके अलावा भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस में भारतीय विमानों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।