Advertisment

Bareilly में जुमा की नमाज के बाद बवाल : बेकाबू भीड़ ने तोड़े बैरिकेट, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद को लेकर बवाल हो गया। मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बैरिकेटिंग तोड़े। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

author-image
Ranjana Sharma
Manali (97)

बरेली, वाईबीएन डेस्‍क : बरेली में जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर हालात बिगड़ गए। प्रदर्शनकारियों के उग्र होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतरे थे। भीड़ ने जब बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने बल प्रयोग किया। फिलहाल शहर के संवेदनशील इलाकों में भारी फोर्स तैनात है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हुई झड़प 

प्रदर्शन का आह्वान आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने किया था, जिन्होंने इस मामले में डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने की बात कही थी। शुक्रवार को सुबह से ही इस्लामिया मैदान, बिहारीपुर और श्यामगंज इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। दोपहर में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए सड़कों पर निकल आए। पुलिस ने पहले समझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ ने बात नहीं मानी और श्यामगंज मंडी रोड पर बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और एसपी क्राइम के बीच तीखी बहस भी हुई। स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने श्यामगंज इलाके में दुकानें बंद करा दीं और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। 

क्यों भड़का विवाद ?

बरेली में पिछले कुछ दिनों से ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टरों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा था। इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने इस मुद्दे पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आह्वान किया था। उनका कहना था कि इस मामले में प्रशासन को स्पष्ट कार्रवाई करनी चाहिए और उन्होंने इसे लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजे जाने की बात भी कही थी।

सुबह से ही छावनी में तब्दील रहा बरेली

प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पहले ही इस्लामिया मैदान, बिहारीपुर, श्यामगंज और आसपास के क्षेत्रों को छावनी में बदल दिया था। हजारों की संख्या में पुलिस बल, पीएसी और वरिष्ठ अधिकारी सुबह से ही तैनात थे। प्रमुख चौराहों और सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई थी ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
Advertisment

जुमे की नमाज के बाद भड़की भीड़

हालात तब बिगड़े जब नमाज के बाद सैकड़ों लोग हाथों में पोस्टर और बैनर लिए नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आए। कई जगहों पर लोगों ने "आई लव मोहम्मद" के समर्थन में नारे लगाए और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। श्यामगंज मंडी रोड पर जब भीड़ ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की, तो मौके पर मौजूद अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। लेकिन स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

लाठीचार्ज के बाद तितर-बितर हुई भीड़

लाठीचार्ज होते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। कई लोग गलियों में छिप गए, जबकि कुछ लोग अन्य इलाकों की ओर निकल गए। नौमहला मस्जिद के बाहर भी भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसे नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई। इस दौरान श्यामगंज इलाके की दुकानें बंद करा दी गईं और स्थानीय व्यापारियों से भी संयम बरतने की अपील की गई।
bareilly
Advertisment
Advertisment