Advertisment

I Love Mohammad विवाद पर क्‍या बोले जम्‍मू-कश्‍मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आई लव मोहम्‍मद लिखे पोस्टर को लेकर कानपुर में दर्ज एफआईआर पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये तीन शब्द को गैरकानूनी ठहराना समझ से परे है।

author-image
Ranjana Sharma
omar abdullah
श्रीनगर, वाईबीएन डेस्‍क : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को पैगंबरमोहम्मद के प्रति प्रेम प्रकट करने के अधिकार का मजबूती से समर्थन किया। उन्होंने कानपुर पुलिस द्वारा 'आई लव मोहम्मद' लिखे बोर्ड लगाने के मामले में दर्ज एफआईआर को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और अदालतों से इस पर तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की।

ये तीन शब्‍द गलत कैसे हो सकते हैं 

उन्होंने सवाल उठाया कि तीन साधारण शब्द आई लव मोहम्‍मद कैसे आपराधिक माने जा सकते हैं ? उमर अब्दुल्ला ने कहा कि किसी को इसे लिखने से आपत्ति क्यों होनी चाहिए ? इन तीन शब्दों से किसे दिक्कत हो सकती है ? मुझे समझ नहीं आता कि इनके कारण किसी की गिरफ्तारी कैसे हो सकती है। अगर इस पर एफआईआर होती है,तो यह मानसिक अस्वस्थता का मामला लगता है। उन्‍होंने कहा कि यह हर व्‍यक्ति की आजादी से लेकर धार्मिक स्‍वतंत्रता के तहत कोई अपराध नहीं हैं न जाने कितनी गाड़‍ियों पर जाति धर्म लिखा होता है उन पर तो कभी कार्रवाई नहीं होती हो आई लव मोहम्‍मद पर कैसे हो सकती है। 

धर्म से जुड़ी हो तब भी गैरकानूनी नहीं

एएनआई से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने धार्मिक स्वतंत्रता की बात करते हुए कहा कि अगर यह अभिव्यक्ति किसी धर्म से जुड़ी भी हो तब भी इसे गैरकानूनी नहीं माना जा सकता। उन्होंने कहा कि दूसरे धर्मों के लोग भी अपने आराध्यों के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं। हमारे सिख भाई-बहन अपने गुरुओं के नाम लिखते हैं, हिंदू भाई-बहन अपने देवताओं की तस्वीरें वाहनों और घरों पर लगाते हैं। अगर वो गैरकानूनी नहीं है, तो फिर यह कैसे?
उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला केवल मुसलमानों का नहीं, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और धार्मिक सहिष्णुता का है। "मैं चाहता हूं कि अदालतें इस मामले को गंभीरता से लें और जल्द से जल्द इसे सुलझाएं।

ऐसे शुरू हुआ विवाद 

यह विवाद 9 सितंबर को तब शुरू हुआ, जब कानपुर पुलिस ने 4 सितंबर को ईद मिलाद-उन-नबी (बारावफात) के मौके पर निकाले गए जुलूस में  आई लव मोहम्‍मद लिखे बैनर सार्वजनिक सड़क पर लगाने के आरोप में नौ नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
Advertisment
cm omar abdullah angry | I Love Mohammad controversy 
I Love Mohammad controversy cm omar abdullah angry
Advertisment
Advertisment