Advertisment

Bengal violence: मुर्शिदाबाद की रिपोर्ट दिल्ली को भेजेंगे राज्यपाल सीवी आनंद बोस, राष्ट्रपति शासन की तैयारी!

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस आज तीसरे दिन भी मुर्शिदाबाद में हिंसा पीड़ितों से मिले। राज्यपाल ने बताया कि वे केंद्र सरकार को प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर रिपोर्ट भेजेंगे।

author-image
Dhiraj Dhillon
बंगाल हिंसा, बंगाल समाचार, राज्यपाल सीवी आनंद बोस, मुर्शिदाबाद, रिपोर्ट, दिल्ली, राष्ट्रपति शासन की तैयारी

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
कोलकाता, वाईबीएन नेटवर्क। Bengal News | पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस आज तीसरे दिन भी मुर्शिदाबाद में हिंसा पीड़ितों से मिले। राज्यपाल ने  बताया कि वे केंद्र सरकार को प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर रिपोर्ट भेजेंगे। सियासी गलियारों में इस बात की सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि राज्यपाल और राष्ट्रीय ‌महिला आयोग की टीम की रिपोर्ट सूबे में राष्ट्रपति शासन लागू करने का आधार बन सकता है। बता दें कि शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम ने भी मालदा के बाद मुर्शिदाबाद पहुंचकर पीड़ित महिलाओंं से मुलाकात की। महिलाओं ने रोते- सुबकते आपबीती बताई। महिलाएं आयोग की टीम के सामने धरती पर लेटी नजर आईं। महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने कहा कि राहत शिविरों में भी महिलाओं के हालात अच्छे नहीं हैं। महिलाएं वहां भी सुरक्षित नहीं हैं।

राज्यपाल ने पीड़ितों को दिया अपना नंबर

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, "पीड़ित सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं। उन्होंने जो भी सुझाव और मांगे रखी हैं, उन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। प्रदेश में कानून- व्यवस्था को लेकर विस्तृत रिपोर्ट क‌ेंद्र सरकार को भेजी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ितों को अपना निजी फोन नंबर दिया है ताकि वे सीधे संपर्क कर सकें। राज्यपाल ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन पीड़ितों के संपर्क में रहेगा और जल्द ही प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग शांति चाहते हैं और प्रशासन उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

धुलियान में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

राज्यपाल के दौरे के दौरान धुलियान के वार्ड 16 स्थित एक गांव में कुछ ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, राज्यपाल गांव के कुछ लोगों से मुलाकात नहीं कर सके, जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और रोड ब्लॉक कर दिया। हालांकि बाद में राज्यपाल ने प्रदर्शन कर रहे लोगों की भी समस्याएं सुनीं। 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद जिले के सुती, धुलियान और जंगीपुर इलाकों में वक्फ कानून के विरोध में हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई और कई अन्य घायल हुए। धुलियान के मंदिरपाड़ा क्षेत्र में महिलाओं के उत्पीड़न के भी आरोप लगे हैं। हिंसा के चलते कई परिवारों को विस्थापित होना पड़ा।

एसआईटी कर रही है हिंसा की जांच

हिंसा की जांच के लिए नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। इसकी अध्यक्षता मुर्शिदाबाद रेंज के डीआईजी करेंगे। एसआईटी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खुफिया शाखा), काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स (CIF) और आपराधिक जांच विभाग (CID) के दो उपाधीक्षक, CID के चार निरीक्षक और ट्रैफिक पुलिस तथा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के अधिकारी शामिल हैं।
Advertisment
Bengal News
Advertisment
Advertisment