/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/7GX9P2VGY7Nhmz5M644C.jpg)
बेंगलुरु, वाईबीएन डेस्क | बेंगलुरु जिला पुलिस ने गायक सोनू निगम को नोटिस जारी कर उन्हें एक सप्ताह के भीतर जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है। यह कार्रवाई बेंगलुरु ग्रामीण जिले के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में केआरवी द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर की गई है। दरअसल 25-26 अप्रैल को हुए म्यूजिक कॉन्सर्ट में सोनू निगम ने ऐसी बात कह दी जिसके बाद उनपर कन्नड समाज के लिए लोगों की भावनाओं को आहत करने का इल्जाम लगा। इसपर सोनू निगम ने भी प्रतिक्रया दी।
#BREAKING: Bengaluru District Police have issued a notice to singer Sonu Nigam, requiring him to appear before the investigating officer within a week. This action follows an FIR registered against him at the Avalahalli Police Station in Bengaluru Rural District, based on a… pic.twitter.com/vkYRBHfDcS
— IANS (@ians_india) May 5, 2025
सोनू निगम की प्रतिक्रिया
गायक सोनू निगम ने एक पत्र में लिखा,- मैंने भाषा, संस्कृति, संगीत, संगीतकारों, राज्य और लोगों को सिर्फ़ कर्नाटक में ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी कोने में अभूतपूर्व प्यार दिया है। वास्तव में मैंने हिंदी समेत अन्य भाषाओं के गानों से ज़्यादा अपने कन्नड़ गानों को सम्मान दिया है। सोशल मीडिया पर इसके प्रमाण के तौर पर सैकड़ों वीडियो घूम रहे हैं। मेरे पास कन्नड़ गानों के एक घंटे से ज़्यादा हैं जिन्हें मैं कर्नाटक में होने वाले हर कॉन्सर्ट के लिए तैयार करता हूँ।
I have given unprecedented love to the language, the culture, the music, the musicians, the state and the people not just when I am in Karnataka but anywhere else in the world. Infact I have revered my Kannada songs way more than my songs in other languages including Hindi. There… pic.twitter.com/hFTqw1mCAm
— IANS (@ians_india) May 5, 2025
सोनू निगम ने शेयर किया था वीडियो
बता दें, कॉन्सर्ट के बाद सिंगर सोनू निगम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने पूरा मामला बताया जो उनके साथ शो के दौरान हुआ था। सोनू निगम ने कहा -कन्नड, कन्नड, कन्नड प्यार से कहना अलग होता है। यहीं बोले कर धमकी देना अलग होता है। सोनू निगम के मुताबिक कॉन्सर्ट के दौरान कुछ लोगों ने कन्नड भाषा में गाना गाने को लेकर धमकाया। उन्होंने कहा कि हर कॉन्सर्ट के दौरान ऐसे लोग मिलते हैं, उन्हे बताना जरूरी होता है कि वो बुली नहीं कर सकते हैं। वरना ऐसे लोग बवासीर बन जाते हैं।
सिंगर के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
सोनू निगम का वीडियो जब सामने आया तो 2 मई को बेंगलुरू के कन्नड समर्थक संगठन, कर्नाटक रक्षणा वेदिके ने सिंगर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। संगठन का कहना है कि सोनू ने भड़काऊ और विभाजनकारी बयान दिया है। संगठन के प्रमुख धर्मराज ने अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत में उन्होंने सिंगर पर कन्नड लोगों का अपमान और भाषाई समूहों के बीच नफरत फैलाने का आरोप लगाया।
कॉनसर्ट के दौरान क्या हुआ था
25- 26 अप्रैल को जब सोनू निगम बेंगलुरू के ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेकनोलॉजी कॉलेज में परफार्म कर रहे थे तब एक फैन लगातार सोनू पर कन्नड भाषा में गाना गाने का दबाव बना रहा था। जिससे सिंगर नाराज हो गए और उन्होंने गुस्से में कहा, - ‘कन्नड़, कन्नड़’। यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ है ना? यही कारण है जो कर रहे हो, जो किया था ना अभी? देखो तो कौन सामने खड़ा है। मुझे कन्नड़िगा बहुत पसंद हैं, मुझे आप लोग बहुत पसंद हैं। मैं पूरी दुनिया में जहां भी जाता हूं, मैं हमेशा बोलता हूं, सबको बोलता हूं। सोनू अंत में कहा मैं आप लोगों की इज्जत करता हूं, आपको भी थोड़ा ध्यान रखना चाहिए।