Advertisment

Bengaluru Stampede: भगदड़ मामले में RCB का मार्केटिंग हेड एयरपोर्ट से गिरफ्तार

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की दर्दनाक घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने RCB के मार्केटिंग प्रमुख निखिल सोसले को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Pratiksha Parashar
bengaluru stampede
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कबेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ की इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 56 से अधिक घायल हो गए। अब इस मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मार्केटिंग हेड को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि RCB का मार्केटिंग हेड निखिल सोसले मुंबई भागने की फिराक में था।  

तीन अन्य लोगों को भी पकड़ा

मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने सख्त रुख अपनाया है और मुख्यमंत्री के आदेश पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने पहली गिरफ्तारी करते हुए आरसीबी के मार्केटिंग प्रमुख निखिल सोसले को बेंगलुरु एयरपोर्ट से हिरासत में लिया है। इसके अलावा तीन अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है, जिनसे कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि भगदड़ की घटना में इनकी क्या भूमिका रही। 

RCB बनी मुख्य आरोपी

घटना के बाद कब्बन पार्क थाने में दर्ज एफआईआर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को प्रमुख आरोपी बनाया गया है। इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को दूसरा और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की प्रशासनिक समिति को तीसरा आरोपी बताया गया है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि चैंपियनशिप के जश्न के लिए न तो उचित अनुमति ली गई थी और न ही पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए गए थे। अधिकारियों के अनुसार, इस आयोजन की पूर्व स्वीकृति न लेना और भीड़ नियंत्रण में असफल रहना, हादसे का मुख्य कारण बना।

घटना की जांच अब सीआईडी को सौंप दी गई है। वहीं, आरसीबी ने बयान जारी कर कहा है कि वह जांच में पूरी तरह सहयोग करेगा और कानूनी प्रक्रिया का पालन करेगा। bengaluru stampede | chinnaswamy stadium stampede bengaluru stampede | stampede in bengaluru 

chinnaswamy stadium stampede bengaluru stampede stampede in bengaluru bengaluru stampede
Advertisment
Advertisment