नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत, आतंक के सरगना पाकिस्तान के ऊपर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है। इस बीच भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) और जापान के रक्षा मंत्री नकातानी (Nakatani) के बीच बड़ी बैठक हुई है। इस बैठक में दोनों देशों के नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भी चर्चा की है। जापान (Japan), भारत के साथ खड़ा है।
भारत-जापान की द्विपक्षीय बैठक
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जापानी रक्षा मंत्री जनरल नकातानी ने दिल्ली में सोमवार को द्विपक्षीय बैठक की। जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान दोनों देशों ने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा हालात और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और बढ़ाने को लेकर चर्चा की है। बैठक के जरिए पाकिस्तान और चीन को भी कड़ा संदेश दिया गया है।
जापान ने भारत के साथ दिखाई एकजुटता
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि जापान सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत के साथ मजबूत एकजुटता दिखाई है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इसके लिए जापान का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर भारत-जापान रक्षा संबंधों को और गहरा करने में आपके अपार योगदान के लिए आपकी सराहना करता हूं।
भारत के साथ खड़ा हुआ जापान
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "नई दिल्ली में जापान के रक्षा मंत्री जनरल नाकातानी सैन से मिलकर बहुत खुशी हुई। भारत और जापान के बीच विशेष, रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी है। द्विपक्षीय बैठक के दौरान हमने रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने सभी रूपों में आतंकवाद की निंदा की और सीमा पार खतरों का मुकाबला करने के लिए सहयोग और संयुक्त प्रयासों को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। नकटानी सान ने पहलगाम हमले के मद्देनजर भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की तथा भारत को पूर्ण समर्थन देने की पेशकश की।"
Pahalgam Terror Attack | india japan relations | India Pakistan conflict