Advertisment

India- Pakistan Tension: नौशेरा में मिला तुर्की का ड्रोन, नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा पाक

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा इलाके के एक गांव में तुर्की का कामिकेज ड्रोन बरामद हुआ। तुर्की हुआ बेनकाब। पाकिस्तान नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है।

author-image
Dhiraj Dhillon
तुर्की का कामिकेज ड्रोन
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जम्मू- कश्मीर के नौसेरा इलाके से टर्की में बुना हुआ कॉमिकेज ड्रोन बरामद हुआ है। पाकिस्तान अब नागरिक इलाकों को भी निशाना बना रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव अब चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है। शनिवार को सरहदी हालात और अधिक गंभीर हो गए। भारत के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, जबकि पाकिस्तान लगातार उकसावे की कोशिशें कर रहा है। हालांकि, भारत की अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणाली के कारण पाकिस्तान की हर चाल नाकाम हो रही है।

Advertisment

कॉमिकेज ड्रोन मिलने से तुर्की बेनकाब

जम्मू- कश्मीर के नौसेरा इलाके में तुर्की निर्मित कॉमिकेज ड्रोन मिलने से साफ हो गया है कि तुर्की के द्वारा पाकिस्तान को हथियार और अन्य उपकरण सप्लाई किए जा रहे हैं। एक सप्ताह पहले से ही इस तरह की खबरें आ रही थीं कि तुर्की भारत के खिलाफ पाकिस्तान को हथियार उपलब्ध कराएगा। हालांकि भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर चीन बैकफुट पर नजर आ रहा है। चीन ने पाकिस्तान को सुलह समझौते की राह निकालने का मशविरा भी दिया है।

प‌ंजाब के कई क्षेत्रों में हुए ड्रोन हमले

Advertisment

तनाव के बीच पाकिस्तान ने शनिवार का पंजाब के भी कई इलाकों में बमबारी की है। हालांकि इस बीच सतर्क भारतीय सेना ने अमेरिकी ड्रोन मार गिराए।  सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि पाकिस्तान ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों से पश्चिमी सीमा पर लगातार हमले कर रहा है। शनिवार को अमृतसर के खासा कैंट इलाके के ऊपर पाकिस्तान  की ओर से अमृतसर के ऊपर कई ड्रोन छोड़े गए लेकिन भारतीय सेनाओं ने उन्हें समय रहते मार गिराया। इतना ही नहीं सेना ने आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले लांच पैड को भी उड़ा दिया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

अमृतसर में ड्रोन पर रोक

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए अमृतसर प्रशासन ने ड्रोन या किसी भी मानव रहित उड़ने वाली वस्तु पर प्रतिबंध लगा दिया है। डीसी अमृतसर साक्षी साहनी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अमृतसर जिले में मानव रहित वाहन (यूएवी) को प्रतिबंधित किया जाता है। यूएवी को ही आम भाषा में ड्रोन कहा जाता है। साक्षी साहनी ने अपने आदेश में कहा है कि ड्रोन सुरक्षा के लिए बड़ा चेलेंज साबित हो रहे हैं, इसलिए इनके उड़ने पर रोक लगाई गई है।

Advertisment

india pakistan | India Pakistan border | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | india pakistan news update | India Pakistan News | India Pakistan Tension | India Pakistan Relations | India Pakistan Tensions 

India Pakistan Relations India Pakistan Tension India Pakistan conflict India Pakistan Tensions India Pakistan border India Pakistan News India Pakistan Latest News india pakistan news update india pakistan
Advertisment
Advertisment