/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/fmVAfJbTuVBRgwpUeOKF.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जम्मू-कश्मीर सीमा पर हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में स्थित आतंकी लॉन्च पैड्स और चौकियों पर सटीक हमले किए हैं। रक्षा सूत्रों के अनुसार, इन हमलों में पाकिस्तान के चार एयरबेसों को भी निशाना बनाया गया है। यही ठिकाने ट्यूब लॉन्च ड्रोन्स के माध्यम से भारत में घुसपैठ की कोशिशों के लिए उपयोग हो रहे थे।
श्रीनगर में मुठभेड़ की पुष्टि
शनिवार सुबह श्रीनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से की जा रही भारी मुठभेड़ की भी पुष्टि हुई है। जवाब में भारतीय सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली को सक्रिय कर दिया है, जिससे दुश्मन की मिसाइलों को बीच में ही रोका जा सके।
पाकिस्तान ने 26 भारतीय शहरों पर किए ड्रोन हमले
शुक्रवार रात पाकिस्तान ने भारत के 26 शहरों को निशाना बनाकर ड्रोन्स और मिसाइल हमले किए। इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर करारा प्रहार किया। LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी रुक-रुक कर जारी है।
पाकिस्तान ने खुद स्वीकारा एयरबेस पर हमला
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने शनिवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया कि भारत ने पाकिस्तान के नूर खान, मुरीद और रफीकी एयरबेस को निशाना बनाया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद और बढ़ा तनाव
Advertisment
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पाकिस्तान ने गुरुवार और शुक्रवार की रात लगातार भारत में कई स्थानों को निशाना बनाया।
भारत ने आठ पाकिस्तानी मिसाइलें रोकीं
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार शाम भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने जम्मू हवाई अड्डे सहित कई रणनीतिक ठिकानों की ओर आ रही पाकिस्तान की कम से कम आठ मिसाइलों को सफलतापूर्वक रोक दिया।
breaking news india pakistan | Current Affairs India Pakistan | India Pakistan border | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan News | india pakistan news update | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions | india pakistan war | india pakistan war live
india pakistan war live
india pakistan war
India Pakistan Tensions
India Pakistan Tension
india pakistan news update
India Pakistan News
india pakistan latest tension
India Pakistan Latest News
India Pakistan conflict
India Pakistan border
Current Affairs India Pakistan
breaking news india pakistan
Advertisment