/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/qVDOfAQfF1DxDfTrqK2L.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षणों को याद करते हुए कहा कि भारत तकनीक के विभिन्न पहलुओं में एक वैश्विक नेता के रूप में उभर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस हमारे वैज्ञानिकों के प्रति गर्व और कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है। यह 1998 के पोखरण परीक्षणों की ऐतिहासिक उपलब्धियों की याद दिलाने वाला दिन है।
Advertisment
इसलिए 11 मई को मनाते हैं प्रौद्योगिकी दिवस
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस हर वर्ष 11 मई को मनाया जाता है। यह उस दिन की याद में मनाया जाता है जब भारत ने ‘ऑपरेशन शक्ति’ के तहत सफल परमाणु परीक्षण किए थे और स्वदेशी तकनीक से निर्मित हंसा-3 विमान ने अपनी पहली उड़ान भरी थी।इन ऐतिहासिक उपलब्धियों के सम्मान में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
पीएम मोदी ने दोहराई प्रतिबद्धता
Advertisment
आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने विज्ञान और अनुसंधान के माध्यम से भावी पीढ़ियों को सशक्त करने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत तकनीकी के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। अब भारत तकनीकी के मामले में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की ओर से ओर ही अग्रसर नहीं है बल्कि कई क्षेत्रों में लीड भी कर रहा है।
Advertisment