/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/donald-trump-pm-modi-2025-08-23-17-24-45.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद के चलते भारत ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 25 अगस्त से अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। यह घोषणा भारतीय डाक विभाग ने शनिवार को की। इस फैसले के पीछे अमेरिका के कस्टम नियमों में हालिया बदलाव को वजह बताया गया है। दरअसल अमेरिका द्वारा टैरिफ शुल्क नियमों में किए गए बदलाव का सीधा असर अब भारतीय ग्राहकों पर भी पड़ेगा। शनिवार को संचार मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त 2025 से अमेरिका जाने वाले सभी प्रकार के डाक पार्सल की बुकिंग अस्थायी रूप से निलंबित कर देगा। डाक विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, केवल पत्र, दस्तावेज और 100 अमेरिकी डॉलर तक के उपहार ही इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। वहीं, 25 अगस्त से पहले बुक किए गए पार्सल यदि भेजे नहीं जा सके तो ग्राहकों को डाक शुल्क वापसी का विकल्प मिलेगा।
जानिए अमेरिका के नए नियम
- अमेरिका ने 30 जुलाई 2025 को आदेश जारी कर 800 अमेरिकी डॉलर तक के सामान पर मिलने वाली शुल्क-मुक्त छूट समाप्त कर दी।
- 29 अगस्त से अमेरिका भेजी जाने वाली सभी डाक वस्तुएं, चाहे उनका मूल्य कुछ भी हो, अब शुल्क के दायरे में आएंगी।
- केवल 100 अमेरिकी डॉलर तक के उपहार ही शुल्क-मुक्त रहेंगे।
- शुल्क वसूली और भुगतान की प्रक्रिया अभी स्पष्ट नहीं है, इसलिए एयरलाइनों ने घोषणा की कि वे 25 अगस्त के बाद अमेरिका के पार्सल स्वीकार नहीं करेंगी।
जानें डाक विभाग ने क्या कहा
इन परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय डाक ने कहा कि वह 25 अगस्त से अमेरिका जाने वाले पार्सल, पैकेट और अन्य वस्तुओं की बुकिंग रोक देगा। हालांकि पत्र, दस्तावेज और 100 डॉलर तक के उपहार इस पाबंदी की हद में नहीं आएंगे। डाक विभाग ने कहा है कि पहले से बुक पार्सल न भेजे जाने पर डाक शुल्क वापसी का विकल्प दिया जाएगा। डाक विभाग ने कहा- ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। अमेरिका के लिए डाक सेवाएं जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास जारी हैं।
India US Tariff Issue | US tariff on India | india us relations | India US Trade Relations | India US Trade War