/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/pCnuehiZMmA1eqo0CqYr.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत का मौसम 24 मई 2025: भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने करवट ली है। जहां उत्तर भारत के राज्य प्रचंड गर्मी और लू की चपेट में हैं, वहीं दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर में प्री-मानसून की झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए कई हिस्सों में तेज हवा, बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/AhWAyhJaVBZS3KoQ67oY.jpg)
उत्तर भारत में झुलसा देने वाली गर्मी
भारत का मौसम 24 मई 2025: राजस्थान में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को जैसलमेर में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बाड़मेर में 47.5, बीकानेर में 46.2, पिलानी में 45.7 और चूरू में 45.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट हो सकती है।
दक्षिण और पूर्वोत्तर में भारी बारिश का अलर्ट
India weather Forecast 24 may 2025: भारत का मौसम 24 मई 2025: मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले सात दिनों में पश्चिमी तटीय क्षेत्र—गुजरात, कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल—में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 25 मई को मध्य महाराष्ट्र और 25-26 मई को तटीय तमिलनाडु में भारी वर्षा की संभावना है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/T4AcpUq5Oe7DNdFwaW9Q.jpg)
अरब सागर में बना डिप्रेशन
दक्षिण कोंकण और गोवा के पास अरब सागर में बने निम्न दबाव के क्षेत्र ने डिप्रेशन का रूप ले लिया है। यह अगले 24 घंटों में उत्तर दिशा की ओर बढ़ेगा और तेज हो सकता है। इससे गोवा, कोंकण और तटीय कर्नाटक में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और 204.5 मिमी से अधिक वर्षा हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम
आज का मौसम 24 मई 2025: मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम फिर से करवट लेने वाला है। शनिवार से तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है, जो 28 मई तक बनी रह सकती है। लखनऊ समेत कई जिलों में दिन में तेज धूप और रात में ठंडी हवा चलने से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। यूपी में 29 मई तक बारिश का सिलसिला बने रहने की संभावना है।सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में चक्रवाती परिसंचरण के कारण हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।
current weather conditions | delhi ncr weather forecast | delhi weather news | imd weather forecast today | IMD Weather Warning | india weather news
india weather news
india weather forecast
IMD Weather Warning
imd weather forecast today
delhi weather news
delhi ncr weather forecast
current weather conditions
weather
Advertisment