Advertisment

Kerala में एक सप्ताह से फंसा हुआ है ब्रिटेन का एफ-35बी ‘स्टेल्थ’ fighter aircraft

केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर 14 जून को ब्रिटेन का एफ-35बी 'स्टेल्थ' लड़ाकू विमान आपातकालीन स्थिति में उतरा था। करीब 11 करोड़ डॉलर कीमत वाला यह विमान हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी के चलते एक हफ्ते से वहीं फंसा है।

author-image
Jyoti Yadav
fighter aircraft has been stuck in Kerala for a week
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |ब्रिटेन से तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम के अगले कुछ दिन में केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचने की उम्मीद है, जो ब्रिटिश नौसेना के फंसे हुए एफ-35बी ‘स्टेल्थ’ लड़ाकू विमान की जांच करेगी।

बता दें,अमेरिका में निर्मित अत्याधुनिक एफ-35बी स्टेल्थ लड़ाकू विमान के किसी विदेशी देश में फंसने की यह पहली घटना है। यह विमान ब्रिटिश रॉयल नेवी के एयरक्राफ्ट करियर HMS प्रिंस ऑफ वेल्स से जुड़ा हुआ है, जो कैरियर स्ट्राइक ग्रुप 25 का नेतृत्व कर रहा है। यह ग्रुप इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की ओर अग्रसर था और इसी दौरान रास्ते में इसने भारतीय नौसेना के साथ बीते सप्ताह एक सैन्य अभ्यास भी किया था।

आपातकालीन स्थिति में उतरा 

सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। लगभग 11 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक कीमत वाला और सबसे उन्नत लड़ाकू विमानों में से एक माने जाने वाला यह जेट विमान 14 जून को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतरा था। इस विमान की हाइड्रोलिक प्रणाली में कथित तौर पर कोई समस्या थी। 

गड़बड़ी को ठीक नहीं कर पाई

सूत्रों ने बताया कि ब्रिटेन की नौसेना के विशेषज्ञों की एक टीम विमान का निरीक्षण करने के लिए जल्द ही तिरुवनंतपुरम पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले, ‘कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ की एक रखरखाव टीम ने विमान का निरीक्षण किया था, लेकिन गड़बड़ी को ठीक नहीं कर पाई। भारतीय वायुसेना ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह इस विमान के संबंध में सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है

Advertisment
Advertisment