/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/fighter-aircraft-has-been-stuck-in-kerala-for-a-week-2025-06-22-16-07-17.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। British F-35 Fighter Jet: ब्रिटेन की रॉयल नेवी का एफ-35बी स्टेल्थ फाइटर जेट, जो तकनीकी खराबी के कारण पिछले तीन हफ्तों से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर खड़ा था, अब रनवे से हटाकर हैंगर में शिफ्ट कर दिया गया है। इस जेट को हैंगर में ले जाने की प्रक्रिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Advertisment
नई इंजीनियर टीम भारत पहुंची
इस जेट की मरम्मत को लेकर बड़ा फैसला लेने के लिए एक नई इंजीनियरिंग टीम भारत पहुंच चुकी है। यह टीम एयरबस A400M एटलस विमान के जरिए आई है। अब यह तय किया जाएगा कि जेट को भारत में ही ठीक किया जाए या इसे वापस ब्रिटेन भेजा जाए। अगर मरम्मत संभव नहीं हुई, तो जेट को खोलकर C-17 ग्लोबमास्टर सैन्य विमान से ब्रिटेन वापस ले जाया जाएगा।
दुनिया के सबसे महंगे फाइटर जेट में शामिल
Advertisment
एफ-35बी फाइटर जेट की कीमत 110 मिलियन डॉलर (लगभग 900 करोड़ रुपये) से अधिक है, जिसके कारण इसे दुनिया के सबसे महंगे फाइटर जेट्स में शुमार किया जाता है। इस जेट में अत्याधुनिक स्टेल्थ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसे बेहद गोपनीय माना जाता है। जेट के हर हिस्से को खोलने और पैक करने की प्रक्रिया ब्रिटिश मिलिट्री की सख्त निगरानी में की जाती है।
पहले भी हो चुका है ऐसा ऑपरेशन
इससे पहले साल 2019 में एक एफ-35 जेट को फ्लोरिडा से यूटा ले जाने के लिए इसके पंख हटाकर C-17 विमान में पैक किया गया था। ऐसे ऑपरेशनों में हर पुर्जे को खास सुरक्षा कोड दिए जाते हैं ताकि तकनीकी चोरी को रोका जा सके। स्टेल्थ तकनीक के लीक होने से सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं।
Advertisment
एयर इंडिया ने दिया था ऑफर
इस जेट को शुरू में तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के बे 4 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की निगरानी में पार्क किया गया था। केरल में मानसून की बारिश के बावजूद, ब्रिटिश रॉयल नेवी ने पहले एयर इंडिया के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिसमें जेट को हैंगर में शिफ्ट करने की पेशकश की गई थी। हालांकि, बाद में ब्रिटिश नौसेना ने इस पर सहमति दे दी।
Fighter Jets
Advertisment