/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/AgUAkSsKYf6SbiumXebB.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Operation sindoor india:ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपने साथियों की जान बचाते हुए घायल हुए BSF के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजप्पा बी.डी. को इंडिगो की दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट में सम्मानित किया गया। फ्लाइट क्रू द्वारा की गई इस घोषणा के दौरान यात्रियों ने सीट से खड़े होकर जवान के सम्मान में जोरदार तालियां बजाईं।
बीएसफ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म शेयर किए गौरव के पल
बीएसएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर इस सम्मान का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि राजप्पा बी.डी. को 10 जून 2025 को इंडिगो फ्लाइट में उनकी बहादुरी और देशभक्ति के लिए सम्मानित किया गया। फ्लाइट में अनाउंसमेंट के दौरान कहा गया, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इस फ्लाइट में एक ऐसे विशेष यात्री हैं जिन्होंने 7-8 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारी गोलीबारी में अपने साथियों की जान बचाई। हम बीएसएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजप्पा बी.डी. को सलाम करते हैं।”
"कुछ वीर जन्म से नहीं, कर्म से महान बनते हैं"
— BSF (@BSF_India) June 11, 2025
दिनांक 10 जून 2025, इंडिगो दिल्ली-बेंगलुरु के विमान कर्मी दल द्वारा बीएसएफ की 165 बटालियन के सहायक उप निरीक्षक राजप्पा बी.डी. द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर में किये गए वीरोचित कार्य का पुनः स्मरण, उनकी कर्तव्यनिष्ठा और देश के लिए समर्पण का… pic.twitter.com/CBASsQLpd7
ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को मिला करारा जवाब
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पीओके और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 11 सैन्य अड्डों को भी निशाना बनाया। इस ऑपरेशन में राजप्पा बी.डी. जैसे जांबाजों की अहम भूमिका रही, जिन्होंने भारी गोलीबारी के बीच भी अपने साथियों को सुरक्षित निकाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में आदमपुर एयरबेस पहुंचकर ऑपरेशन में शामिल एयर वॉरियर्स का उत्साहवर्धन किया।
BSF ने किया इंडिगो का आभार व्यक्त
BSF ने अपने पोस्ट में इंडिगो एयरलाइंस का आभार जताते हुए लिखा- हमारी 165 बटालियन के वीर जवान को सम्मानित करने के लिए इंडिगो का धन्यवाद। यह हमारे सीमा प्रहरियों के त्याग और समर्पण की पहचान है। इंडिगो एयरलाइंस ने जवान के सम्मान में जो किया वह अन्य जवानों के लिए प्रेरणादायक होगा, हम एयरलाइंस का आभार व्यक्त करते हैं।