/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/operation-sindoor-new-video-964952.jpg)
जम्मू, आईएएनएस। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 6 और 7 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन के बारे में लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारियां दी। इस बीच, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा नया वीडियो जारी किया है, जिसमें पाकिस्तान स्थित कैंप और लॉन्चिंग पैड पर कार्रवाई की जा रही है।
भारतीय सेना की अलग-अलग कार्रवाई
बीएसएफ की तरफ से जारी 5 मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित अलग-अलग जगहों पर की गई कार्रवाई के बारे में बताया गया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के लूनी में स्थित लॉन्च पैड को तबाह किया। इसके अलावा, पुटवाल स्थित लॉन्च पैड, पाकिस्तानी पोस्ट पुटवाल, भैरोनाथ और पीपी धन्दार स्थित लॉन्च पैड, पाकिस्तानी पोस्ट टीपू, पोस्ट मुमताज कॉम्प्लेक्स, पाकिस्तानी पोस्ट जमील, पोस्ट सैधवाली को तबाह किया गया। साथ ही पाकिस्तान स्थित उमरांवली बंकर, चपरार फॉरवर्ड, छोटा चक पोस्ट, अफजल शहीद पोस्ट, जंगलोरा पोस्ट पर कार्रवाई की गई।
इंडियन आर्मी ने ये वीडियो जारी किया है।
— Panchjanya (@epanchjanya) May 19, 2025
आपरेशन सिंदूर पर यह वीडियो देखकर आपको भी गर्व होगा। pic.twitter.com/Ygd8Bc5tAW
बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स को भगाया
इसके अलावा, वीडियो में यह भी दिखाई देता है कि जब बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की तो पाकिस्तान रेंजर्स मौके से भाग गए। साथ ही इस वीडियो में अलग-अलग पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवान पाकिस्तान स्थित ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पाकिस्तान ने गांवों को खाली करा दिया
इससे पहले, बीएसएफ के आईजी शशांक आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "बीएसएफ के पास अपना खुफिया तंत्र है और इसके साथ ही हम देश की प्रतिष्ठित खुफिया एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखते हैं। यह बात सामने आई है कि जब बीएसएफ पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन कर रही थी, तो पाकिस्तान ने कई गांवों को खाली करा दिया और वहां कर्फ्यू जैसे हालात बना दिए। पाकिस्तानी सेना ने उन इलाकों में सख्त पाबंदियां लागू कर दी थी।"
प्रेस ब्रीफिंग में दी थी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी
भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की थी, जिसमें बताया गया था कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित किन-किन ठिकानों पर कार्रवाई की थी। प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया था कि पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर नष्ट किया गया। इन सभी आतंकी अड्डों के तार भारत में हुए आतंकी हमलों से जुड़े थे।
indian army | Operation Sindoor | india pakistan