/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/YXayo68ILS4p0xGZSbm5.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बजट सत्र के पांचवे दिन मंगलवार, 4 फरवरी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। यह विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा निचले सदन में दिए गए भाषण के एक दिन बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने एनडीए के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला था। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे। वहीं, कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव आ सकता है। बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सोनिया गांधी ने उनपर टिपप्णी की थी, जिसपर विवाद खड़ा हो गया। इसके अलावा महाकुंभ में मची भगदड़ के मामले पर विपक्ष दोनों सदनो में चर्चा की मांग कर सकता है।
बता दें राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल इसे पुनर्जीवित करने में विफल रही है और जीडीपी में विनिर्माण का हिस्सा 2014 में जीडीपी के 15.3 प्रतिशत से घटकर 12.6 प्रतिशत हो गया है, जो पिछले 60 वर्षों में सबसे कम है।
राहुल गांधी ने जाति जनगणना की भी वकालत की
राहुल गांधी ने जाति जनगणना की भी वकालत की और सुझाव दिया कि इस तरह के डेटा पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) लागू करने से बहुत सारी संभावनाएं पैदा होंगी। वित्त मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा। रिजिजू ने इस बात पर प्रकाश डाला कि राहुल गांधी के भाषण के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के नेता से चार बार उनके दावों को प्रमाणित करने के लिए कहा था, लेकिन विपक्ष के नेता ने आवश्यक सबूत दिए बिना ही बोल दिया और सदन से चले गए।
इसे भी पढ़ें- Budget 2025 : छोटे व्यापारी, मध्यम वर्ग, किसान ,युवा और महिलाओं को बड़ी राहत बरेली वालो की बजट प्रतिक्रिया पार्ट -3
As the world stands on the brink of a technological and economic revolution, India needs a new vision for growth, production, and participation—one that directly addresses our two biggest challenges: the job crisis and the lack of opportunity for 90% of Indians.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2025
Jobs come from… pic.twitter.com/O4KHNsOWeI
सत्र 4 अप्रैल को समाप्त होगा
संसद का बजट सत्र शुक्रवार (31 जनवरी) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संयुक्त अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। बजट सत्र का पहला भाग 13 फरवरी तक चलेगा और दोनों सदनों की बैठक अवकाश के बाद 10 मार्च को पुनः होगी तथा सत्र 4 अप्रैल को समाप्त होगा।
इसे भी पढ़ें-Budget 2025: उद्यमियों ने बजट को सराहा, कहा- देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती