/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/JLpb6SwGrHFEmUhiGDpW.jpg)
Photograph: (File)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देश की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे अब पूरी तरह साफ हो चुके हैं। इन नतीजों ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब और गुजरात में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं भाजपा और कांग्रेस को भी एक-एक सीट पर कामयाबी मिली है। आइए जानें किस राज्य की किस सीट पर किस पार्टी का पलड़ा भारी रहा?
लुधियाना पश्चिम पर AAP की जीत
पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने बाज़ी मारी है। पार्टी प्रत्याशी संजीव अरोड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की, जिससे आम आदमी पार्टी के खेमे में उत्साह की लहर दौड़ गई है। माना जा रहा है कि अब अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने का रास्ता साफ हो गया है।
गुजरात में भी AAP का परचम
गुजरात की विसावदर सीट पर भी आम आदमी पार्टी ने परचम लहराया है। यहां AAP उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने भाजपा के कीर्ति पटेल को 17,554 वोटों से हराकर बड़ी जीत हासिल की है। यह आम आदमी पार्टी के लिए गुजरात में एक अहम सफलता मानी जा रही है।
कडी सीट पर भाजपा की धमाकेदार जीत
गुजरात की ही कडी विधानसभा सीट पर भाजपा ने अपनी पकड़ मजबूत रखी। भाजपा प्रत्याशी राजूभाई चावड़ा ने कांग्रेस उम्मीदवार रमेशभाई चावड़ा को भारी मतों के अंतर से, यानी 39,452 वोटों से हराकर शानदार जीत दर्ज की है।
केरल की नीलांबुर सीट
केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की अगुवाई वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) को जीत मिली है। यहां से UDF प्रत्याशी आर्यदान शौकत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 11,077 वोटों से मात दी।
पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट के नतीजे साफ नहीं हुए हैं। हालांकि टीएमसी आगे चल रही हैओ।
चार राज्यों की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव
देश के चार राज्यों- गुजरात, पंजाब, केरल और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों पर 19 जून को उपचुनाव हुए थे। हालांकि, गुजरात के कुछ मतदान केंद्रों पर अनियमितताओं की शिकायतों के चलते चुनाव आयोग ने वहां 21 जून को दोबारा मतदान कराया था। सोमवार, 23 जून को इन सीटों के नतीजे सामने आए हैं।
सिर्फ आप भाजपा को हरा सकती है
गुजरात आप अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर जीत को लेकर कहा, "अगर कोई भाजपा को हरा सकता है तो वह आप है। आप 2027 में सरकार बनाने जा रही है। आज नींव रखी गई है।
#WATCH | "...if there is anyone who can defeat the BJP, it is AAP...AAP is going to form the government in 2027. A foundation has been laid today..," says Gujarat AAP president Isudan Gadhvi as Gopal Italia wins Visavadar (Gujarat) by-election
— ANI (@ANI) June 23, 2025
He says, "This is a victory of the… pic.twitter.com/jFLwgqUVKk
Election | Assembly Elections