Advertisment

Pahalgam Attack: केंद्र ने NIA को सौंपी पहलगाम आतंकी हमले की जांच, अब तक 1500 गिरफ्तार

पहलगाम आतंकी हमले की जांच एनआईए को सौंपी गई। कश्मीर घाटी में 1500 से ज्यादा संदिग्ध हिरासत में, कई आतंकियों के घर ध्वस्त। इस खबर में है पूरी जानकारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
पहलगाम आतंकी हमले की जांच एनआईए को सौंपी गई, घाटी में 1,500 से अधिक संदिग्ध गिरफ्तार

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। एनआईए की टीम पहले से पहलगाम में मौजूद है और अब स्थानीय पुलिस से केस डायरी व एफआईआर लेकर औपचारिक जांच शुरू करेगी। सुरक्षा बलों ने छापेमारी करते ह‌ुए अब तक 1500 से अधिक संदिग्ध गिरफ्तार किए हैं। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे समेत पांच आतंकियों के घर जमींदोज कर दिए। दो दिनों में कुल सात आतंकियों और उनके मददगारों के मकान ध्वस्त हो चुके हैं। पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
Advertisment

ध्वस्त किए गए आतंकियों के नाम:

अहसान उल हक शेख (पुलवामा)
शाहिद अहमद कुट्टे (शोपियां)
जाकिर अहमद गनी (कुलगाम)
फारूक तीड़वा (कलरूस)
अदनान शफी (शोपियां)

कश्मीर घाटी में 1,500 से अधिक संदिग्ध हिरासत में

Advertisment
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया है। अब तक सुरक्षा बलों ने63 ठिकानों पर छापेमारी करते हुए1,500 से ज्यादा संदिग्ध गिरफ्तार किए हैं।सिर्फ अनंतनाग जिले में ही 175 गिरफ्तारियां हुई हैं।सुरक्षा एजेंसियों ने घाटी के 14 सक्रिय स्थानीय आतंकियों की सूची भी जारी की है।

कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाना ध्वस्त

कुपवाड़ा जिले के मुश्ताकाबाद मच्छिल क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। वहां से बरामद सामग्री में 5 AK-47 राइफलें, 8 मैगजीन, 660 गोलियां, 1 पिस्तौल व मैगजीन, 50 एम4 गोला-बारूद शामिल हैं।

Advertisment

एलओसी पर फिर पाकिस्तान की गोलाबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

उत्तरी कश्मीर के नौगाम, उरी, केरन और तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान ने बिना उकसावे के फायरिंग की। भारतीय सेना ने मजबूती से जवाब दिया। सीमावर्ती गांवों में बंकरों की सफाई और सुरक्षा तैयारियां शुरू हो गई हैं। पहलगाम हमले के बाद दिल्ली में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को निर्देश दिए कि राजधानी में कानून-व्यवस्था बनी रहे और कोई पाकिस्तानी नागरिक तय समय से अधिक न रुके।
attack on pahalgham | Pahalgam | pahalgam attack | Pahalgam attack 2025 | pahalgam attack news | pahalgam attack update | Pahalgam Breaking News | pahalgam kashmir | pahalgam kashmir attack
Pahalgam pahalgam kashmir pahalgam attack Pahalgam Breaking News attack on pahalgham pahalgam attack update pahalgam attack news pahalgam kashmir attack Pahalgam attack 2025
Advertisment
Advertisment