Advertisment

Bengal is burning: भांगर में रैली रोके जाने पर बिगड़े हालात, पुलिस के वाहन फूंके

पश्चिम बंगाल के भांगर में वक्फ कानून के खिलाफ रैली को लेकर हिंसा हुई। पुलिस ने जब आईएसएफ समर्थकों को रामलीला मैदान जाने से रोका, तो झड़पें शुरू हो गईं। मुर्शिदाबाद में स्थिति शांत रही।

author-image
Dhiraj Dhillon
बंगाल जल रहा है

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bengal News Bengal Police| बंगाल अशांति | बंगाल हिंसा | पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में सोमवार को waqf (संशोधन) कानून के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया। इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया और कई पुलिस वाहन जला दिए गए। वहीं मुर्शिदाबाद में स्थिति शांत बनी रही।

आईएसएफ समर्थकों को रोका गया

पुलिस के अनुसार, आईएसएफ समर्थकों को मध्य कोलकाता के रामलीला मैदान में रैली में शामिल होने से रोका गया था, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। रैली को आईएसएफ नेता और भांगर के विधायक नौशाद सिद्दीकी संबोधित करने वाले थे। समर्थकों को बसंती राजमार्ग पर भोजेरहाट के पास रोका गया, जहां भांगर, मिनाखान और संदेशखालि से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे थे। 

बेरिकेड्स हटाने पर हुआ टकराव

स्थिति उस वक्त बिगड़ी जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स को पार करने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें एक आईएसएफ कार्यकर्ता के सिर में गंभीर चोट आई। प्रदर्शन की अनुमति पुलिस से नहीं ली गई थी, जिसके चलते रामलीला मैदान में रैली पर रोक लगाई गई।

बंगाल जल रहा है
Photograph: (Google)

तनाव के चलते हाईवे हुआ बाधित

Advertisment
तनाव के चलते राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाद में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया गया। रैली में बोलते हुए विधायक नौशाद सिद्दीकी ने कहा, "यह कानून सिर्फ मुसलमानों पर नहीं, बल्कि संविधान पर हमला है। हम इसे किसी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे। जो सरकार ऐसे कानूनों का समर्थन करती है, उसे जाना होगा।"
बंगाल हिंसा बंगाल अशांति Bengal Police Bengal News bengal
Advertisment
Advertisment