/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/10/iVp8cAQakYIOTnzELxHu.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष (India Pakistan War) बढ़ता जा रहा है। भारत, पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। इस बीच पाकिस्तान का खास दोस्त चीन (China) पीछे हटता हुआ नजर आ रहा है। पाकिस्तान को हथियारों का जखीरा देने वाला चीन, अब शर्मसार है। वह पाकिस्तान से मनमुटाव कम करने की अपील कर रहा है। दरअसल, चीन द्वारा पाकिस्तान को दी गईं मिसाइलें फुस्स साबित हुईं हैं। भारत ने पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया है, जिससे चीन शर्मसार है।
फुस्स साबित हुईं चीन की मिसाइलें
भारत ने अपने मजबूत डिफेंस सिस्टम से पाकिस्तान की मिसाइलों को हवा में मार गिराया। भारत ने पाकिस्तान के हर हमले को बुरी तरह विफल कर दिया। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली के आगे, पाकिस्तानी मिसाइलें ढेर हो गईं, जिससे चीन की फुस्स मिसाइलों को भंडाफोड़ हो गया है। इसने पाकिस्तान की सैन्य कमजोरी के साथ-साथ चीनी हथियारों की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आपको बता दें कि चीन और तुर्की ने पाकिस्तान को कुछ ड्रोन और मिसाइलें भीख में दी थीं, लेकिन यह फुस्स साबित हुई हैं।
चीन ने जताई चिंता
चीन की तरफ से हाल ही में एक बयान सामने आया है। चीन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि वह मौजूदा स्थिति पर नज़र रख रहा है। शनिवार को चीनी विदेश मंत्रालय ने यह टिप्पणी की। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पाकिस्तान के उन आरोपों पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा गया था कि भारत ने "10 मई की सुबह नूर खान एयर बेस सहित लक्ष्यों पर हमला किया"।
चीन ने की शांति बरतने की अपील
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "चीन भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है और तनाव बढ़ने को लेकर बहुत चिंतित है। हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करने, शांति और संयम बरतने, शांतिपूर्ण तरीकों से राजनीतिक समाधान के रास्ते पर लौटने और किसी भी ऐसी कार्रवाई से बचने का दृढ़ता से आग्रह करते हैं जिससे तनाव और बढ़ सकता है।"
रचनात्मक भूमिका निभाने को तैयार है चीन
चीनी प्रवक्ता ने आगे कहा, "यह भारत और पाकिस्तान दोनों के मौलिक हितों और एक स्थिर और शांतिपूर्ण क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण होगा। चीन इस उद्देश्य के लिए एक रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है। यह वही है जो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय भी देखना चाहता है। चीन इस दिशा में रचनात्मक भूमिका निभाना जारी रखना चाहता है।"
china | china pakistan relations | Pakistan drone incursion | India Pakistan Tension