/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/IAPMqd8V4ZQe15BYuulH.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की संदिग्ध सैन्य गतिविधियों को लेकर कई दावे सामने आए हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर उड़ानों की निगरानी करने वाली वेबसाइट Flightradar24 के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) के प्रमुख विमानों की असामान्य गतिविधियां देखी गई हैं।सूत्रों के मुताबिक, कराची स्थित साउदर्न एयर कमांड से कई PAF विमान लाहौर और रावलपिंडी के पास स्थित उत्तरी सैन्य अड्डों की ओर रवाना हुए हैं। ये एयरबेस भारत की उत्तरी सीमाओं के निकट हैं, जिससे क्षेत्रीय तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
दो उड़ानों की गतिविधियां चर्चा का विषय बनी
खासतौर पर दो उड़ानों Lockheed C-130E Hercules (PAF198) और Embraer Phenom 100 (PAF101) की गतिविधियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं। बताया जा रहा है कि ये विमान आमतौर पर वीआईपी मूवमेंट या खुफिया अभियानों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।फिलहाल, इन गतिविधियों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि न तो पाकिस्तान एयर फोर्स और न ही भारत सरकार की ओर से की गई है। सोशल मीडिया पर किए जा रहे सभी दावों को अपुष्ट माना जा रहा है।
जानिए पूरा मामला
22 अप्रैल को दोपहर करीब 2:30 बजे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी।इस हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय निवासी भी शामिल हैं। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज जारी है। हालांकि सरकार की ओर से 16 मौतों की ही पुष्टि की गई है।यह हमला हाल के वर्षों में जम्मू-कश्मीर में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी बढ़ा दी गई है।