/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/pVTwMW1zWuC0M7lOQkMY.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह ने जो विवादित बयान दिया है, उसे लेकर विवाद गरमाता जा रहा है। कांग्रेस विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग कर रही है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई चल रही है। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राज्याल मंगूभाई पटेल से मिलने पहुंचे।
#WATCH | मध्य प्रदेश: कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग के साथ कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद नेताओं ने राजभवन के बाहर प्रदर्शन… pic.twitter.com/3JRWhfWIOq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
राज्यपाल से मुलाकात, विरोध प्रदर्शन
कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग के साथ कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद नेताओं ने राजभवन के बाहर प्रदर्शन भी किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया।
जब तक बर्खास्तगी नहीं, तब तक विरोध प्रदर्शन
इस दौरान मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, "विजय शाह ने सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ़ अभद्र टिप्पणी की, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई फ़ैसला नहीं लिया है। हम उनका इस्तीफ़ा चाहते हैं। क्या भाजपा सेना से बड़ी है? मैं प्रधानमंत्री मोदी से कहना चाहता हूं कि इस पर तुरंत फ़ैसला लिया जाए। मैं अमित शाह और मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि वे सब चुप क्यों हैं? हमने राज्यपाल से आग्रह किया कि अगर कोई इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी करता है तो उन्हें तुरंत कार्रवाई करने का अधिकार है, जब तक उन्हें बर्खास्त नहीं किया जाता, हम यहां विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।"
विजय शाह के बयान पर मचा बवाल
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की हरसूद विधानसभा से विधायक और मोहन यादव कैबिनेट में मंत्री विजय शाह ने ऑपरशेन सिंदूर की शेरनी सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था। विजय शाह भाषण के दौरान सेना की तारीफ कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने सोफिया कुरैशी को पाकिस्तान की बहन बताया था। वीडियो वायरल होने के बाद राजनेताओं के साथ-साथ आम लोगों ने भी विजय साह के बयान को शर्मनाक बताया था। कई भाजपा नेताओं ने भी उनके बयान पर आपत्ति जताई थी। पूर्व सीएम उमा भारती ने भी विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग की है।
विजय शाह ने मांगी माफी
जब मामले ने तूल पकड़ा तो विजय शाह ने अपने वक्तव्य पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा था कि "मैं सपने में भी कर्नल सोफिया बहन के बारे में गलत नहीं सोच सकता, ना ही मैं सेना के अपमान की बात सोच सकता हूं। सोफिया बहन ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश की सेवा की और आतंकियों को जवाब दिया, मैं उन्हें सलाम करता हूं।"
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
विजय शाह के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसके खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट ने भी विजय शाह को खूब फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होना है।