Advertisment

Foreign Policy पर Congress का तीखा हमला: US की travel advisory को लेकर मोदी सरकार को घेरा

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति पर तीखा हमला बोला है। प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अमेरिका की हालिया ट्रैवल एडवाइजरी को भारत की विदेश नीति की विफलता करार दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार छवि निर्माण में व्यस्त रही।

author-image
Jyoti Yadav
Congress spokesperson Supriya Shrinate
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार, 24 जून को एक तीखी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी विदेश नीति पर सवालों की बौछार कर दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले एक साल से लगातार विदेशों के दौरों और छवि निर्माण में व्यस्त हैं, लेकिन जब देश को वैश्विक सहयोग की सबसे ज्यादा जरूरत है, तब भारत अकेला खड़ा नजर आ रहा है। 

Advertisment

सुप्रिया श्रीनेत का आरोप 

सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की 11 वर्षों की विदेश नीति की नाकामी का नतीजा है कि अमेरिका ने भारत को लेकर नकारात्मक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जबकि उसी समय वह पाकिस्तान को लाल कालीन बिछाकर स्वागत कर रहा है। उन्होंने कहा, "यह कैसी विदेश नीति है जिसमें अमेरिका हमारे लिए चेतावनी जारी करता है और पाकिस्तान के नफरती जनरल को दावत देता है?" 

Advertisment

"भारत महिलाओं के लिए असुरक्षित"

सप्रिया श्रीनेत ने ये भी कहा की भारत महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। क्योंकि अमेरिका ने भारत की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों के लिए लेवल-2 ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इस चेतावनी में स्पष्ट कहा गया है कि महिलाएं अकेले भारत की यात्रा न करें। अमेरिकी सरकारी कर्मचारी बिना अनुमति भारत नहीं आ सकते। भारत में बलात्कार और यौन अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, विशेष रूप से पर्यटक स्थलों पर। 

Advertisment

“Howdy Modi” से लेकर “नमस्ते ट्रंप” तक क्या मिला?

कांग्रेस प्रवक्ता ने 2019 में ह्यूस्टन में हुए ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम और भारत में ‘नमस्ते ट्रंप’ का हवाला देते हुए सवाल उठाया कि इन तमाम आयोजनों के बाद भी भारत को क्या मिला? "मोदी जी खुद ओडिशा में दावा कर रहे थे कि ट्रंप ने उन्हें बुलाया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। अच्छा हुआ आप नहीं गए, वरना ट्रंप शायद आपको पाकिस्तान के जनरल मुनीर के साथ बैठाकर खाना खिला देते और आप कुछ कह भी नहीं पाते।" 

Advertisment

महिला अपराधों पर चुप्पी क्यों?

सुप्रिया श्रीनेत ने भारत में बढ़ते महिला अपराधों का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका की एडवाइजरी पूरी तरह तथ्यात्मक है। उन्होंने देश में हालिया घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली में एक महिला के साथ बार-बार बलात्कार हुआ, लेकिन पुलिस FIR तक दर्ज नहीं कर रही।ओडिशा के एक समुद्र तट पर छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ। मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची की रेप के बाद हत्या। यूपी में चलती कार में नाबालिग से दुष्कर्म। उन्होंने आरोप लगाया कि “इनमें से कई मामलों में आरोपी BJP से जुड़े होते हैं या उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिलता है।”

विदेश नीति की विफलता का नतीजा

कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि अमेरिकी ट्रैवल एडवाइजरी का असर भारत की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा। विदेशी निवेशक ऐसी एडवाइजरी को ध्यान में रखते हैं, जिससे पर्यटन, निवेश और रोजगार पर असर पड़ता है। कांग्रेस ने Net FDI के गिरते आंकड़ों को इसका प्रमाण बताया। श्रीनेत ने कहा, "हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं, गांधी का देश हैं, फिर भी आज हमारी स्थिति ये हो गई है कि हमें दुनिया असुरक्षित देश के रूप में देख रही है।" 

कांग्रेस की मांग

कांग्रेस ने इस पूरे मुद्दे पर सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भारत सरकार को अमेरिकी सरकार से इस ट्रैवल एडवाइजरी के मुद्दे पर आधिकारिक बात करनी चाहिए। विदेश नीति में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए। महिला सुरक्षा के लिए गंभीर कदम उठाए जाएं, न कि अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण दिया जाए। 

 India Foreign Policy | Travel advisory

Travel advisory India Foreign Policy
Advertisment
Advertisment