/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/6aUQNXYHp2DCSdE49689.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देश में एक बार फिर कोविड-19 (COVID-19) ने रफ्तार पकड़ ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देशभर में 276 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिससे एक्टिव केस की संख्या 4302 तक पहुंच गई है। दिल्ली और गुजरात से सबसे ज्यादा 64-64 मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 63 और पश्चिम बंगाल में 60 नए केस दर्ज हुए हैं। वहीं महाराष्ट्र से 16 और राजस्थान से 15 मामले सामने आए। बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 7 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में 22 वर्षीय युवती, महाराष्ट्र में 55, 73, 23 और 27 वर्ष के चार मरीज, तमिलनाडु में 76 वर्षीय बुजुर्ग, और गुजरात में एक व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गई है। जनवरी 2025 से अब तक कुल 44 मौतें हो चुकी हैं।
राज्यवार कोविड एक्टिव केस आंकड़े (जून 2025)
केरल 1373
महाराष्ट्र 510
दिल्ली 457
गुजरात 461
पश्चिम बंगाल 432
कर्नाटक 324
तमिलनाडु 216
उत्तर प्रदेश 201
राजस्थान 90
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें, एक्टिव केस 510
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जनवरी 2025 से अब तक Covid से 14 मौतें दर्ज की गई हैं। मौत के अधिकतर मामलों पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग शामिल पाए गए हैं। इनमें सीओपीडी, ब्रोंकाइटिस या कार्डियक जैसी समस्याओं से पीड़ित लोग अधिक थे। महाराष्ट्र में 12,880 कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें 959 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इनमें से435 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 510 एक्टिव केस हैं।सिर्फ मंगलवार को 86 नए मामले दर्ज किए गए। सूबे मेंमुंबई में सबसे ज्यादा 509 केस, इसके बाद पुणे, नासिक, नागपुर जैसे शहरों में भी मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी और अपील
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वे स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और जरूरत पड़ने पर हर जिले में मेडिकल टीमें और निगरानी व्यवस्था सक्रिय कर दी जाएंगी। नागरिकों से अपील की गई है किभीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं, लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें औरकोविड टेस्ट जरूर कराएं।
क्या फिर से बढ़ेगा खतरा?
हालांकि संक्रमण की गंभीरता पहले जैसी नहीं है, लेकिन मई में आए उछाल और अब तक हुई मौतों को देखते हुए यह साफ है कि कोरोना वायरस पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि सतर्कता जरूरी है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें पूर्व से स्वास्थ्य समस्याएं हैं।
Advertisment
covid 19 | covid 19 cases in india | covid-19 infection risks | covid 19 in india | covid 19 latest news | covid-19 latest updates | covid 19 news
covid 19 news
covid-19 latest updates
covid 19 latest news
covid 19 in india
covid-19 infection risks
covid 19 cases in india
covid 19
covid
Advertisment