नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Covid-19 News: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में देशभर में कोविड-19 के 752 नए मामले सामने आए हैं। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,000 के पार पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 430 एक्टिव केस केरल में हैं। दिल्ली में भी कोरोना के मामलों की संख्या सौ के पार पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक महाराष्ट्र, राजस्थान, वेस्ट बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में कुल नौ मौतें हो चुकी हैं। इनमें से नौ मौतें एक सप्ताह में हुई हैं। सबसे ज्यादा पांच मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार सबसे तेज दिख रही है। विशेषज्ञों ने एहतियात बरतने की सलाह दी है। हालांकि, सरकार ने फिलहाल कोई नई पाबंदी लागू नहीं की है।
अमेरिका में नया कोविड वेरिएंट NB.1.8.1 मिला
अमेरिका के बड़े एयरपोर्ट्स पर एक नया कोविड वेरिएंट NB.1.8.1 सामने आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वेरियंट के वैश्विक प्रसार को देखते हुए SARS-CoV-2 वेरियंट अंडर मॉनीटरिंग (VUM) नामित किया किया। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) और उसकी टेस्टिंग पार्टनर Ginkgo Bioworks के मुताबिक, कैलिफोर्निया, वाशिंगटन, वर्जीनिया और न्यूयॉर्क जैसे राज्यों के अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में इस वेरिएंट की पुष्टि हुई है।
चीन से शुरू हुआ, अब एशिया और अमेरिका तक फैला
NB.1.8.1 वेरिएंट को सबसे पहले चीन में पहचाना गया था। यह ओमिक्रॉन के सबलाइनेज JN.1 से उत्पन्न हुआ है और XDV.1.5.1 नामक वेरिएंट से जुड़ा है। WHO ने इसे Variant Under Monitoring (VUM) घोषित किया है, जो कि इसके संभावित प्रसार और जोखिम को दर्शाता है। हांगकांग और ताइवान में इस वेरिएंट के कारण अस्पतालों में भर्ती और आपातकालीन मामलों में वृद्धि हुई है। स्थानीय प्रशासन ने मास्क पहनने और टीकाकरण की सिफारिशें दोबारा शुरू कर दी हैं।
अमेरिका में हर हफ्ते 350 मौतें
CDC के अनुसार, अमेरिका में अभी भी हर हफ्ते औसतन 350 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो रही है। भले ही संक्रमण में गिरावट आई हो, लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में अभी हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोविड की वापसी एक गंभीर संकेत है। टेस्टिंग, ट्रैकिंग और वैक्सीनेशन फिर से सक्रिय करने की जरूरत है।