नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली लालकिला
ब्लास्ट मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों ने दिल्ली धमाके के आरोपी डॉ. मोहम्मद उमर नबी का एक नया CCTV फुटेज ढूंढ निकाला है। यह फुटेज
फरीदाबाद की एक दुकान से सामने आया है। वीडियो में उमर काफी नर्वस और घबराया हुआ दिख रहा है। सुरक्षा एजेंसियां इस फुटेज को उसकी मूवमेंट और मनोदशा समझने के अहम सुराग के तौर पर देख रही हैं। जांच के दौरान यह भी साफ हुआ है कि धमाके से पहले उमर पीएम आवास की ओर भी गया था और फिर नोएडा की ओर निकल गया।
धमाके से पहले दिल्ली- एनसीआर में घूमता रहा उमर
जांच में पता चला है कि 9 नवंबर की रात 11:30 बजे से लेकर 10 नवंबर की शाम लालकिले के सामने धमाका होने तक उमर लगातार दिल्ली-एनसीआर में घूमता रहा। इस दौरा वह कहीं भी अधिक समय तक नहीं रुका। एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि क्या वह धमाके के लिए सही जगह की तलाश कर रहा था या उसका निशाना कोई वीआईपी रूट, ऐतिहासिक इमारत या भीड़भाड़ वाला इलाका था।
9 नवंबर की रात दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गया
जांच के अनुसार,
उमर 9 नवंबर की रात रिवासन टोल से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चढ़ा और फिरोजपुर झिरका तक गया। इसके बाद वह फरीदाबाद और बदरपुर होते हुए दिल्ली में दाखिल हुआ। इस दौरान वह प्रधानमंत्री आवास क्षेत्र, कर्तव्य पथ, इंडिया गेट, आईएनए मार्केट, धौला कुंआ, पंजाबी बाग, वजीरपुर, कनॉट प्लेस समेत कई अहम स्थानों पर घूमता रहा। अंत में वह लालकिले की पार्किंग तक पहुंचा।
उमर के दो साथी अब भी फरार
स्पेशल सेल के अधिकारियों के अनुसार, उमर के दो साथी अभी भी फरार हैं और संभव है कि वे दिल्ली-एनसीआर में ही छिपे हों। पुलिस टीमों ने उनकी तलाश तेज कर दी है।
जांच के दौरान सीसीटीवी में कैद हुए उमर के मूवमेंट से उसके तीन मुख्य रूट सामने आए हैंः
- पहला रूट: आश्रम चौक → डीएनडी → मयूर विहार → नोएडा → फिर वापस आश्रम चौक
- दूसरा रूट: आश्रम चौक → नई दिल्ली → इंडिया गेट → अकबर रोड → तुगलक रोड → आईएनए मार्केट → रिंग रोड → आश्रम चौक
- तीसरा रूट: आश्रम चौक → कर्तव्य पथ → राष्ट्रपति भवन → धौला कुंआ → पंजाबी बाग → वजीरपुर → कनॉट प्लेस → लालकिला
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि उमर की लगातार मूवमेंट, जगहों का चुनाव और नर्वस बॉडी लैंग्वेज इस बात की ओर संकेत करते हैं कि वह किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में था। पुलिस उसके फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
Delhi Blast | Delhi Blast Investigation | Mohammad Umar Nabi | CCTV Footage | Faridabad News