/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/03/shf0veoAAhj58YinbSLq.jpeg)
Kejriwal vs PM Modi Photograph: (google )
Delhi election नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली में पहली चुनावी रैली के बाद राजनीतिक गरमागरमी और तेज हो गई है। प्रधानमंत्री के अपरोक्ष हमले के बाद अब आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ जुबानी जमा खर्च करती है, उसके पास गिनाने के लिए कोई काम नहीं है।
दम है तो भाजपा गिनवाए अपने काम
प्रधानमंत्री मोदी की रैली के चंद घंटों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 10 सालमें इतने काम किए हैं, जिन्हें गिनवाने में घंटों लग जाएंगे। भाजपा ने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसे गिनवाया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों की दुश्मन है।
बोले, भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं
आम प्रमुख ने केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के पास न कोई मुख्यमंत्री का चेहरा है और न कोई स्पष्ट एजेंडा। दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। खुलेआम गोलियां चल रही हैं। लेकिन केंद्र की सरकार और गृह मंत्रालय का इस पर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में झुग्गियां तोड़ रही है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा को वोट दिया तो वे सभी झुग्गियां उजाड़ देंगे। उन्होंने पूर्वांचलवासियों के साथ भाजपा ने हमेशा दोहरा व्यवहार किया और उन्हें बदनाम करने के लिए रोहिंग्या और बांग्लादेशी बताया जा रहाहै। आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले दस साल में आम लोगों के लिए गलियां बनाईं, पानी और बिजली जैसी सुविधाएं प्रदान की है। सरकार ने दिल्ली में 530 मोहल्ला क्लिनिक और 5 नए अस्पताल बनवाए।
यह भी पढ़ें :1 January से बदल गए हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!
भाजपा का जवाब
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि अरविन्द केजरीवाल दिल्ली को टूटी सड़को पर जवाब दें, दिल्ली में इस मानसून हुई 62 मौतों पर जवाब दें। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि इसके अलावा अरविन्द केजरीवाल बतायें कि दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था क्यों चरमराई हुई है, क्यों वह डीटीसी के लिए एक भी बस नहीं खरीद पाये। वीरेंद्र सचदेवा ने अरविन्द केजरीवाल से पूछा है कि वह आज दिल्ली वालों को बतायें कि जब कोविड़ काल में केन्द्र सरकार दिल्ली के लिये विशेष अस्पताल बना रही थी तो उनके अस्पतालों एवं मोहल्ला क्लीनिक ने जनता को क्यों धोखा दिया था।