/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/03/OrxjyMFYjsu9iAxjA9w3.jpg)
1 JEN Photograph: (GOOGLE)
नई दिल्ली , वाईवीएन नेटवर्क । साल 2024 को अलविदा कहने के लिए हम लोगों ने 31 की रात जमकर पार्टी की। लेकिन नए साल में 1 January की सुबह उठे तो सरकार ने कई ऐसे नए नियम लागू कर दिए , जिसका असर हम सबकी जेब पर पड़ने वाला है । नए साल पर होने वाले ये छोटे-छोटे बदलाव आम आदमी को जरूर प्रभावित करेंगे। अब आइए जानते हैं कि ये बदलाव आपके लिए कैसे होंगे।
PF नियमों में बड़े बदलाव
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/03/pccIQqBBYRjtUyD8ld2q.jpg)
RBI ने NBFC और HFC के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। इन नियमों में जमा राशि को सुरक्षित करने के लिए कुछ फैसले लिए गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से डिपॉजिट लेना, लिक्विड एसेट का एक हिस्सा सुरक्षित रखना और डिपॉजिट का बीमा करवाना जैसे बदलाव शामिल हैं।
https://youngbharatnews.com/utility/how-the-expiry-date-of-smartphones-is-decided-8587671
कार खरीदना होगामहंगा
नए साल में कार खरीदना महंगा हो गया हैसभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने टैक्स की कीमतों में करीब 3% की बढ़ोतरी कर दी है। कंपनियों ने इस बढ़ोतरी की वजह मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट में बढ़ोतरी बताई है।
एलपीजी की कीमतों में बदलाव
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/03/BHTd3YBenX3hdAisLo8n.jpg)
साल बदलने के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई और कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमतों में बदलाव करते हुए नए रेट जारी कर दिए हैं। यहां आपको बता दें कि कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें लंबे समय से एक जैसी ही हैं, इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इनमें बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा हवाई ईंधन की कीमतों में भी बदलाव किए गए हैं।
पेंशन निकालना हुआ आसान
यह साल पेंशन धारकों के लिए एक खुशखबरी लेकर आया हैकर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ने पेंशन निकासी के नियमों में बदलाव किया है। जो खाताधारकों के लिए एक अच्छी खबर है। 1 जनवरी 2025 से पेंशन निकालना आसान हो गया है।