/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/karva-chauth11-68-2025-10-29-12-02-25.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय जासूसी नेटवर्क का खुलासा करते हुए 59 वर्षीय संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और विदेशी परमाणु वैज्ञानिकों से संपर्क रखने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि आरोपी झारखंड के जमशेदपुर से संचालित एक फर्जी पासपोर्ट रैकेट से भी जुड़ा हुआ था।
कई नामों से जाना जाता था आरोपी
अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद आदिल हुसैन के रूप में हुई है, जो कई नामों सैयद आदिल हुसैन, नसीमुद्दीन, और सैयद आदिल हुसैनी से जाना जाता था। उसे दो दिन पहले दिल्ली के सीमापुरी इलाके से पकड़ा गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आदिल विदेश में तैनात एक परमाणु वैज्ञानिक के संपर्क में था और उसने पाकिस्तान सहित कई देशों की यात्राएं की थीं। उसके पास जाली दस्तावेजों की मदद से तैयार किए गए तीन फर्जी पहचान पत्र भी मिले हैं।
दो जाली पासपोर्ट बरामद किए
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाह के अनुसार, आरोपी जमशेदपुर के टाटा नगर का निवासी है, और पूरा नेटवर्क वहीं से संचालित किया जा रहा था। जांच के दौरान पुलिस ने आदिल के पास से एक असली और दो जाली पासपोर्ट बरामद किए। आदिल को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61(2) (आपराधिक षड्यंत्र), 318 (धोखाधड़ी), 338 (मूल्यवान दस्तावेजों की जालसाजी) और 340 (जाली दस्तावेज बनाना और इस्तेमाल करना) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
नेटवर्क में आदिल का भाई अख्तर हुसैनी भी शामिल
सूत्रों ने बताया कि इस नेटवर्क में आदिल का भाई अख्तर हुसैनी भी शामिल है, जिसे मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है। अख्तर ने कथित रूप से खाड़ी देशों की कई यात्राएं कीं और जाली दस्तावेजों की मदद से एक गोपनीय संस्थान के तीन पहचान पत्र हासिल किए। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस नेटवर्क के जरिए कितने लोगों को फर्जी पासपोर्ट और पहचान पत्र जारी किए गए। अदालत में पेशी के बाद आदिल को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है ताकि उससे आगे की पूछताछ की जा सके।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us