/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/cm-2025-08-18-18-41-18.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ के बंथरा क्षेत्र स्थित उत्तर प्रदेश राज्य फोरेंसिक विज्ञान संस्थान में “साइबर युद्ध के आयाम, बहुपक्षीय कानूनी ढांचा, फोरेंसिक और रणनीतिक प्रतिकार” विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय समिट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों के लिए मोबाइल फोरेंसिक वैन (एमएफवी) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर अटल पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया।
आज प्रदेश के सभी 75 जिलों में साइबर थाने स्थापित हो चुके हैं : योगी
समिट को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन को समय की मांग के अनुसार कार्य करना होता है। वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की तस्वीर बिल्कुल अलग थी, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। आज प्रदेश के सभी 75 जिलों में साइबर थाने स्थापित हो चुके हैं और प्रत्येक थाने में साइबर सेल गठित की जा चुकी है। इसके अलावा साइबर मुख्यालय की स्थापना की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा तकनीकी चुनौतियों को देखते हुए हमें भविष्य के लिए और उन्नत तैयारियां करनी होंगी। सुपरसोनिक मिसाइल या ड्रोन जैसी तकनीकों पर भी हमें काम करना पड़ेगा।
कभी पुलिस अपराधियों और माफियाओं के पीछे भागती थी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी पुलिस अपराधियों और माफियाओं के पीछे भागती थी, लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है। अब माफिया पुलिस के नाम से भयभीत होकर भाग रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी पुलिस की भूमि पर एक माफिया ने कब्जा कर लिया था, लेकिन सख्त कार्रवाई के बाद वह स्वयं कब्जा छोड़े बिना नहीं रह सका।योगी ने कहा कि टेक्नोलॉजी ने जीवन को जितना आसान बनाया है, उतनी ही नई चुनौतियां भी खड़ी की हैं। इन्हीं तकनीकों का उपयोग करके हमें अपराध और साइबर खतरों से निपटना होगा। अगर हम समय के अनुरूप खुद को तैयार नहीं कर पाए, तो भविष्य में अस्तित्व का संकट खड़ा हो सकता है।उन्होंने कहा कि जैसे हजारों साल पहले नैमिषारण्य में विद्वान ऋषियों-मुनियों की संगोष्ठी ने समाज को दिशा दी थी, वैसे ही यह अंतरराष्ट्रीय समिट भी कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने में कारगर साबित होगी।इस मौके पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी स्तर पर तबादले, तीन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: Good News : हृदय रोगी बच्चों को मिलेगा बेहतर इलाज, सलोनी हार्ट सेंटर का दूसरा चरण शुरू
यह भी पढ़ें: Good News : 60 साल पुरानी 'जासूसी' सैटेलाइट तस्वीरों से पुनर्जीवित होगी गंगा