Advertisment

त्योहारों पर मुनाफाफोरी रोकने को डीजीसीए का कड़ा कदम, हवाई किरायों पर रहेगी नजर, अतिरिक्त उड़ानें

डीजीसीए त्योहारों के मौसम में हवाई किरायों और उड़ान क्षमताओं पर कड़ी नजर रख रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हवाई टिकटों की कीमतों में कोई भारी बढ़ोतरी न हो।

author-image
Mukesh Pandit
Air India Express की फ्लाइट में पैसेंजर ने खोला कॉकपिट का दरवाज़ा! 9 लोगों से पूछताछ, अब तक क्या पता चला? | यंग भारत न्यूज

फाइल फोटो

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।त्योहारी सीजन में विमानन कंपनियों की मुनाफाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने किराए और उड़ान क्षमताओं पर निगरानी की व्यवस्था की है। डीजीसीए त्योहारों के मौसम में हवाई किरायों और उड़ान क्षमताओं पर कड़ी नजर रख रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हवाई टिकटों की कीमतों में कोई भारी बढ़ोतरी न हो। त्योहारी सीजन और बढ़ती मांग के दौरान घरेलू हवाई किराए में वृद्धि होती है विशेष रूप से उन मार्गों में जिधर के लिए अधिक उड़ानें संचालित होती हैं। 

कीमतों में वृद्धि होने पर डीजीसीए को अधिकार

हालांकि देश में हवाई किराये को नियंत्रण मुक्त कर दिया गया है लेकिन डीजीसीए को हवाई टिकट की कीमतों पर नजर रखने तथा कीमतों में वृद्धि होने पर उचित कदम उठाने का अधिकार है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रविवार को कहा कि डीजीसीए ने त्योहारी सीजन में होने वाली भीड़ से पहले हवाई किराए की समीक्षा की है और विमानन कंपनियों से अधिक मांग को पूरा करने के लिए उड़ान क्षमता बढ़ाने को कहा है। मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहाडीजीसीए त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों के हितों की रक्षा के लिए विमानन कंपनियों के किराए और उड़ान क्षमताओं पर कड़ी नजर रखेगा। 

ये कंपनियां करेंगी अतिरिक्त उड़ानों का संचालन

विज्ञप्ति के अनुसार इंडिगो, एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेंगी। इंडिगो 42 सेक्टरों में लगभग 730 अतिरिक्त सेवाएं संचालित करेगी जबकि एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस 20 सेक्टरों में लगभग 486 अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेंगी। स्पाइसजेट 38 सेक्टरों में लगभग 546 अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी। हालांकि विज्ञप्ति में यह नहीं बताया गया कि इन अतिरिक्त उड़ानों का संचालन कब से और कब तक होगा।   DGCA airfare rules | Air India | Air India flight news | air india news | indigo airlines | IndiGo international flights

IndiGo international flights indigo airlines air india news Air India flight news Air India DGCA airfare rules
Advertisment
Advertisment