Advertisment

आतंकी सज्जाद गुल की लगी लंका, UAPA के तहत श्रीनगर पुलिस ने दो करोड़ की संपत्ति जब्त की

श्रीनगर पुलिस ने आतंकवादी सज्जाद गुल से जुड़ी लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई यूएपीए अधिनियम की धारा 25 के तहत की गई। संपत्ति एचएमटी इलाके में स्थित एक तीन मंजिला मकान है, जो गुल के पिता के नाम पर दर्ज है।

author-image
Ranjana Sharma
avika 8 (9)

श्रीनगर, वाईबीएन डेस्‍क श्रीनगर पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ जारी अपने अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने घोषित आतंकवादी सज्जाद अहमद शेख उर्फ सज्जाद गुल से जुड़ी लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम (UAPA) की धारा 25 के अंतर्गत की गई है, जो कि आतंकी नेटवर्क को आर्थिक रूप से कमजोर करने के उद्देश्य से की जाती है।

जब्त की गई संपत्ति का विवरण

यह संपत्ति श्रीनगर के एचएमटी क्षेत्र स्थित रोज एवेन्यू, एस्टेट खुशीपोरा (सर्वे नंबर 43 मिन) में स्थित है। यहां एक तीन मंजिला रिहायशी मकान है, जो लगभग 15 मरले जमीन पर बना हुआ है। यह संपत्ति गुलाम मोहम्मद शेख के नाम पर दर्ज है जो सज्जाद गुल के पिता हैं। हालांकि जमीन के दस्तावेज गुलाम मोहम्मद के नाम पर हैं, लेकिन पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सज्जाद गुल इस संपत्ति में सक्रिय हिस्सेदारी रखता है और इसका उपयोग आतंकी गतिविधियों को संचालित करने, शरण देने और सामग्री एकत्र करने जैसे उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था।

आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता

सज्जाद गुल लंबे समय से आतंकवाद को बढ़ावा देने भारत विरोधी प्रचार फैलाने और सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को भड़काने जैसे संगीन मामलों में शामिल रहा है। वह कश्मीर घाटी में कट्टरपंथ को हवा देने वाला एक प्रमुख चेहरा रहा है और कई मामलों में उसकी भूमिका संदिग्ध पाई गई है। इस कार्रवाई का संबंध थाना परिमपोरा में दर्ज एफआईआर से है। यह प्राथमिकी गैरकानूनी गतिविधि, आतंकी संगठन से जुड़ाव, आतंकी समूह की सदस्यता और EIMCO एक्ट की धाराएं 2/3 के तहत दर्ज की गई है।

कानूनी प्रक्रिया और अमल

यह संपत्ति जब्त करने से पहले तहसीलदार सेंट्रल शालटेंग द्वारा इसका विधिवत सत्यापन किया गया। उसके बाद कार्यपालक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस टीम ने इसे UAPA के अंतर्गत सील और जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार, यह कदम आतंकी नेटवर्क को आर्थिक, लॉजिस्टिक और ऑपरेशनल रूप से कमजोर करने की बड़ी रणनीति का हिस्सा है। श्रीनगर पुलिस ने कहा है कि इस प्रकार की कार्रवाइयों से सीमा पार से मिलने वाले समर्थन और स्थानीय आतंकी सहयोगियों पर लगाम लगाई जा सकेगी। इस कार्रवाई के जरिए सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों और उनके समर्थकों को स्पष्ट संदेश दिया है कि अब केवल हथियार ही नहीं, आर्थिक और संपत्ति से जुड़े तंत्र को भी निष्क्रिय किया जाएगा।

srinagar news terrorist Jammu Kashmir Terrorist Kashmir terrorist attack
Advertisment
Advertisment