Advertisment

नए India से घबराए हैं Donald Trump! इस वजह से ला रहे हैं अब 100% चिप टैरिफ

भारत की चिप इंडस्ट्री में तेज़ी से वृद्धि हो रही है। FY2023 में 38 अरब डॉलर था, वहीं FY2024-25 तक यह 50 अरब डॉलर तक पहुंचा है। अनुमान है कि यह बाज़ार 2030 तक 110 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। 100 चिप टैरिफ यूएस ला रहा है। इसका असर कई देशों पर पड़े सकता है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
नए India से घबराए हैं Donald Trump! इस वजह से ला रहे हैं अब 100% चिप टैरिफ | यंग भारत न्यूज

नए India से घबराए हैं Donald Trump! इस वजह से ला रहे हैं अब 100% चिप टैरिफ | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । नया भारत दिनोंदिन आगे बढ़ रहा है, इस बात की पुष्टि विश्वबैंक समेत दुनिया की कई एजेंसियां हाल के दिनों में कर चुकी हैं। उधर, चुपके चुपके भारत की चिप मार्केट यानि सेमीकंडक्टर की बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है। वित्तीय वर्ष 2023 में जो कारोबार महज 38 अरब डॉलर था वह अब FY2024-25 में करीब 50 अरब डॉलर तक जा पहुंचा है।

सोने पर सुहागा तब और हुआ जब एक एजेंसी ने दावा कर दिया कि भारतीय चिप मार्केट साल 2030 तक करीब 110 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। बस! फिर क्या था अमेरिका के राष्ट्रपति का पैर जमीन से उखड़ गया। उनके लिए यह उपलब्धि अविश्वसनीय है। इसके अलाव कभी वह भारत को यस सर वाला देश समझने की गफलत में थे।

लेकिन जनाब! ये तो नया भारत है जो अब हर कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करने को ठान कर बैठा है। इसके अलावा ट्रंप की यस सर हुई नहीं यानि ट्रंप की शर्तों पर भारत ने जहां व्यापार समझौता करने से मना किया तो वहीं एफ35 विमान डील को भी नकार दिया। अब तो ट्रंप का आग बबूला होना लाज़िमी है। इसीलिए ट्रंप अब चिप टैरिफ लाने वाले हैं जिसका असर दुनिया के कई देशों पर पड़ने वाला है।

साल 2030 में भारत, अमेरिका-चीन की कर लेगा बराबरी!

Advertisment

अगर अनुमान के मुताबिक, 2030 तक ये बाजार 100 से 110 अरब डॉलर तक पहुंचता है, तो फिर देश चीन और अमेरिका के साथ खड़ा हो जाएगा। दरअसल, साल 2023 में चीन का सेमीकंडक्टर मार्केट 177.8 अरब डॉलर था, जो ग्लोबल मार्केट का 32 फीसदी हिस्सा रहा। वहीं अमेरिका का चिप मार्केट 130 अरब डॉलर था, जो ग्लोबल मार्केट का 25 फीसदी है।

नए India से घबराए हैं Donald Trump! इस वजह से ला रहे हैं अब 100% चिप टैरिफ | यंग भारत न्यूज
नए India से घबराए हैं Donald Trump! इस वजह से ला रहे हैं अब 100% चिप टैरिफ | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

100% टैरिफ लगाने की तैयारी में ट्रंप

Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर एक्स्ट्रा टैरिफ (25% Extra Tariff On India) का ऐलान करने के साथ ही उन्होंने ओवल ऑफिस एक और बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम अब चिप और सेमीकंडक्टर पर बड़ा टैरिफ लगाने जा रहे हैं। जो 100 फीसदी तक हो सकता है। हालांकि, उन्होंने इसके साथ ही ये भी साफ किया कि Apple जैसी जो कंपनियां अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग कर रही हैं, उन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। 

वहीं चिप टैरिफ का दुनियाभर के सेमीकंडक्टर उद्योग पर बुरा असर पड़ेगा। इसका असर भारत पर आ सकता है, क्योंकि Indian Semiconductor Market बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है। और ट्रंप भारत के इस चिप मार्केट को खत्म करना चाहते हैं। लेकिन, व्यापार समझौता टूटने के बाद भारत समझ चुका था इसलिए कई छोटे देशों का दौरा कर अपनी अलग मार्केट प्लॉनिंग कर लिया है। इसकी खबर ट्रंप लगी तभी चिप टैरिफ ला रहे हैं। 

चिप मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार पर असर

Advertisment

दुनिया में तमाम देश सेमीकंडक्टर उद्योग से जुड़े हुए हैं, लेकिन भारत इस सेक्टर में सबसे तेजी से आगे बढ़ता हुआ खिलाड़ी है। जहां एक ओर देश में सेमीकंडक्टर चिप्स का यूज बड़े स्तर पर हो रहा है, तो इसकी मैन्युफैक्चरिंग भी आगे जा रहा है। भारत में तेजी से चिप (India Semiconductor Market) बनाने का काम हो रहा है, जिस कारण भारत में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री काफी बड़े स्तर पर ग्रो कर रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार 7 अगस्त 2025 से भारत पर पहले घोषित किया गया 25 फीसदी US Tariff ही लागू किया है, जबकि एक्स्ट्रा 25% आने वाली 27 अगस्त से प्रभावी करने की बात कही है। 

हालांकि भारत सरकार का मकसद सेमीकंडक्टर सेक्टर में दूसरे देशों पर निर्भरता को कम करना है और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है। साथ ही इसका निर्यात करना भी है। लेकिन, अगर इसपर ट्रंप 100 फीसदी टैरिफ लगाते हैं तो चीन, ताइवान और जापान के साथ भारत पर भी असर दिख सकता है।

Advertisment
Advertisment