/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/gRPuy0iC4suaR9ZJhY0W.jpg)
Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के बड़े हिस्सों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप फिलहाल थमने के आसार नहीं हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत कई राज्यों में अगले चार से पांच दिन तक तेज गर्म हवाएं चलने और तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान, भारी बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है।
इन राज्यों में सताएगी लू और भीषण गर्मी
आईएमडी ने बताया कि 25 और 26 अप्रैल को मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में लू का असर रहेगा। हरियाणा और ओडिशा में 22 से 25 अप्रैल तक तथा पंजाब में 22 से 26 अप्रैल तक भीषण गर्म हवाएं चल सकती हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल के गंगा मैदानी इलाके और पश्चिमी राजस्थान में भी 23 से 26 अप्रैल के बीच लू का प्रकोप देखने को मिल सकता है। बिहार और झारखंड में 25 और 26 अप्रैल को भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की गई है।
दक्षिण भारत में भी गर्म और उमस भरा मौसम
दक्षिण भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा क्षेत्रों में 25 अप्रैल तक गर्म और आर्द्र मौसम बना रहेगा। वहीं मराठवाड़ा, बिहार और झारखंड में 24 अप्रैल तक तापमान उच्च स्तर पर रहेगा और उमस भी महसूस की जाएगी। कोंकण और गोवा में 22-23 अप्रैल को तथा मध्य महाराष्ट्र में 24-25 अप्रैल को गर्मी का असर रहेगा। गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में भी 22 से 24 अप्रैल तक तापमान में वृद्धि का अनुमान है।
तापमान में तेजी से इजाफा
आईएमडी के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में अगले छह दिनों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। मध्य भारत और गुजरात में अगले तीन दिनों के भीतर तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि संभावित है। पूर्वी भारत में तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जिससे भीषण गर्मी का खतरा बढ़ जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में आंधी-तूफान और हिमपात का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम विभाग ने 24 से 27 अप्रैल के बीच आंधी-तूफान और भारी बारिश के साथ हिमपात की चेतावनी जारी की है। बीते 24 घंटों में किनौर और चंबा जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है, जबकि शिमला के ऊपरी इलाकों, मंडी, लाहौल-स्पीति, चंबा और कांगड़ा के पालमपुर क्षेत्र में ओलावृष्टि भी हुई है।
weather | current weather conditions | india weather news | india weather forecast | today weather | weather alerts