Advertisment

ED की ‘एम्पुरान’ के निर्माता Gopalan पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केरल के व्यवसायी एवं फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ के निर्माताओं में से एक गोकुलम गोपालन तथा कुछ अन्य के कार्यालयों पर कथित विदेशी मुद्रा विनिमय उल्लंघन मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार, 4 अप्रैल  को छापे मारे।

author-image
Jyoti Yadav
ईडी की ‘एम्पुरान’ के निर्माता गोपालन पर छापेमारी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

केरल, वाईबीएन नेटवर्क 

Advertisment

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केरल के व्यवसायी एवं फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ के निर्माताओं में से एक गोकुलम गोपालन तथा कुछ अन्य के कार्यालयों पर कथित विदेशी मुद्रा विनिमय उल्लंघन मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार, 4 अप्रैल  को छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह छापेमारी एक हजार करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में हुई है। 

इस मामले में हो रही कार्रवाई

मिली जानकारी के मुताबिक विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत चेन्नई, कोच्चि समेत कई राज्यों के विभिन्न परिसरों पर तलाशी की जा रही है। बता दें, गोपालन और उनकी कंपनी श्री गोपालन 'चिट एंड फांइनेंस कंपनी लिमिटेड' के खिलाफ कुछ भारतीयों के संबंधित अनधिकृत लेने देन के संबंध में यह कार्रवाई की जा रही है। 

Advertisment

विवादित पार्ट फिल्म से हटा दिया जाएगा

पृथ्वीराज-मोहनलाल टीम की तीन फिल्मों की श्रृंखला के तहत लूसिफर का दूसरा भाग एल 2 एम्पुरान दक्षिणपंथी राजनीति की आलोचना करने तथा गुजरात दंगों के अप्रत्यक्ष उल्लेख के कारण विवाद हो रहा है। मोहनलाला ने इसपर खेद भी जताया और आश्वासन दिया की विवादित पार्ट फिल्म से हटा दिया जाएगा। 

ED ED Raid
Advertisment
Advertisment