Advertisment

Chhattisgarh के पूर्व सीएम Bhupesh Baghel बोले, Ed छापे की कारवाई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर छापेमारी की। ED ने भिलाई के पदुम नगर इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के आवास पर छापेमारी की।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
bhupesh baghel
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर, आईएएनएस। 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर छापेमारी की। ED ने भिलाई के पदुम नगर इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के आवास पर छापेमारी की। ED की टीम चार इनोवा कारों में सवार होकर चैतन्य के भिलाई स्थित आवास पर पहुंचीं। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में जांच करने पहुंची है। 

14 जगहों पर ED की छापेमारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक बड़े अभियान का हिस्सा हो सकता है, जिसमें केंद्रीय जांच एजेंसी ने राज्य भर में करीब 14 स्थानों पर छापेमारी की, इनमें से कुछ चैतन्य बघेल से जुड़े हैं। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में जांच करने आई है।

पूर्व सीएम के कार्यालय ने दी प्रतिक्रिया

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यालय ने अपने एक्स हैंडल पर छापेमारी पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है। पोस्ट में कहा, "सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ईडी के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।"

2023 में हुई थी छापेमारी

यह पहली बार नहीं है, जब ED ने बघेल से जुड़े किसी मामले में छत्तीसगढ़ में तलाशी अभियान चलाया है। इससे पहले 2023 में जब राज्य में चुनाव होने वाले थे, तब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रायपुर और दुर्ग जिलों में बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और दो विशेष कार्य अधिकारियों (ओएसडी) के परिसरों पर तलाशी ली थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: स्वदेशी जागरण मंच की दो दिवसीय बैठक, ट्रंप की शुल्क नीति समेत भारत की अर्थव्यवस्था पर चर्चा होगी

Advertisment
Advertisment