Advertisment

ED ने किस मामले रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह को पूछताछ के लिए किया तलब ?

ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व क्रिकेटरों रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह को पूछताछ के लिए तलब किया है। उथप्पा को 22 युवराज को 23 सितंबर को पेश होना है।

author-image
Ranjana Sharma
CBSE SCholarship  (84)
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: ईडी ने अवैध सट्टेबाजी एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह को पूछताछ के लिए समन भेजा है। हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट्स के अनुसार उथप्‍पा से  22 सितंबर, जबकि युवराज को 23 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। जहां दोनों पूर्व खिला‍ड़ि‍यों से पूछताछ की जाएगी। 

युवराज और उथप्‍पा से पूछताछ करेगी ईडी

रॉबिन उथप्पा इस समय एशिया कप 2025 की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। वहीं एजेंसी यह जांच कर रही है कि क्या इन क्रिकेटरों ने  एप के प्रचार में अपनी छवि का उपयोग किया, और इसके बदले में उन्हें कोई भुगतान मिला या नहीं। ईडी इस केस की जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत कर रही है और पूछताछ के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बयान इसी कानून के तहत दर्ज किए जाएंगे। इससे पहले, इस केस में सुरेश रैना और शिखर धवन जैसे पूर्व क्रिकेटरों से भी पूछताछ हो चुकी है। अब तक इस मामले में चार पूर्व क्रिकेटरों को तलब किया जा चुका है।

इनको भी भेजा समन 

ईडी का फोकस इस बात की जांच पर है कि क्या खिलाड़ियों की इस अवैध नेटवर्क में कोई वित्तीय या प्रचारात्मक भूमिका रही है। इस सिलसिले में हाल ही में टीएमसी की पूर्व सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। इस केस से जुड़ी एक अन्य प्रमुख हस्ती, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की इंडिया ब्रांड एंबेसडर हैं, अब तक ईडी के समन पर पेश नहीं हुई हैं।
ED
Advertisment
Advertisment