Advertisment

ED ने जल बोर्ड घोटाले में Satyendra Jain से की पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच जारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) में सीवेज शोधन संयंत्रों के विस्तार से जुड़े कथित धनशोधन मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछताछ की।

author-image
Jyoti Yadav
Satyendra Jain
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए तलब किया। गुरुवार, 3 जुलाई को वह ईडी कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत पूछताछ की गई।

Advertisment

अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला

यह मामला दिल्ली जल बोर्ड द्वारा राजधानी के विभिन्न इलाकों में सीवेज शोधन संयंत्रों (STP) के विस्तार में हुई कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से जुड़ा है। ईडी ने इस सिलसिले में जुलाई 2023 में छापेमारी भी की थी। जांच एजेंसी के मुताबिक, यह केस दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) द्वारा 'यूरोटेक एनवायरनमेंटल प्राइवेट लिमिटेड' और अन्य के खिलाफ दर्ज FIR के आधार पर शुरू हुआ। FIR में आरोप है कि पप्पनकला, निलोठी, नजफगढ़, केशोपुर, कोरोनेशन पिलर, नरेला, रोहिणी और कोंडली में कुल 10 STP के विस्तार कार्यों में वित्तीय गड़बड़ियां हुईं।

मनी लॉन्ड्रिंग के कौन-कौन से पहलू शामिल 

Advertisment

साल 2022 में इन प्रोजेक्ट्स के लिए करीब 1,943 करोड़ रुपये की चार बड़ी टेंडरें जारी की गईं, जिनमें सिर्फ तीन संयुक्त उद्यम (JV) कंपनियों ने भाग लिया। ईडी के अनुसार, इन निविदाओं की शुरुआती लागत लगभग 1,546 करोड़ रुपये थी, जिसे उचित प्रक्रिया और परियोजना रिपोर्ट के बिना बढ़ाकर 1,943 करोड़ रुपये कर दिया गया। ईडी इस बात की जांच कर रही है कि इस पूरी प्रक्रिया में मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के कौन-कौन से पहलू शामिल हैं।

Satyendra Jain | ED Money Laundering Cases 

Satyendra Jain ED Money Laundering Cases
Advertisment
Advertisment