/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/a2t9vyUmcbUOGGPhO0XX.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
मोदी सरकार की तरफ से ईद पर देशभर के मुसलमानों को ईदी भेजी जा रही है। सौगात -ए-मोदी के तहत ,भाजपा मुसलमानों को एक किट में कपड़े, लुंगी, सेंवई, ड्राई फ्रूट्स और चीनी दे रही है। देशभर के 32 लाख मुसलमानों के लिए यह अभियान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा चलाया जा रहा है। इसके तहत देशभर के 32 हजार भाजपा पदाधिकारी 32 हजार मस्जिदों से संपर्क कर ईद की खुशियां बांट रहे हैं।
सौगात-ए- मोदी किट में क्या क्या है?
सौगात-ए-मोदी किट में मुसलमानों के लिए मोदी सरकार की तरफ से ईद का तोहफा है। इस किट में पड़े, लुंगी, सेंवई, ड्राई फ्रूट्स और चीनी है। इसके साथ ही वो सभी चीजें शामिल है जो त्योहार में उपयोगी होती है। भाजपा का कहना है कि इससे न केवल मुसलमानों की मदद होगी बल्कि समुदाय के कुछ ठेकेदारों से मुक्त कराया जा सकेगा। बता दें, इस अभियान की शुरुआत 25 मार्च से नई दिल्ली के गालिब अकादमी से हुई। इसके तहत एक कार्यकर्ता 100 लोगों से संपर्क कर लोगों तक सौगात-एक मोदी पहुंचा रहा है।
यह 'सौगत-ए-सत्ता' है
शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "राज्य में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। सरकार ने पहले 100 दिनों में जो योजनाएं लागू करनी थीं, वे लागू नहीं कीं। बीड के सरपंच की हत्या कर दी गई।" इस ईद पर वे 'सौगत-ए-मोदी' शुरू कर रहे हैं। यह 'सौगत-ए-सत्ता' है, 'सौगत-ए-मोदी' नहीं।