/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/04/lfICm22VqbMafrMXcweZ.jpg)
Photograph: (youngBharat)
बदायूं, यंग भारत न्यूज नेटवर्क :
विधानसभा क्षेत्र बदायूं के करीब 80 गांव ओवरलोडिंग की वजह से ट्रिपिंग की समस्या झेल रहे थे। इससे किसानों को फसलों की भी सिंचाई समय से नहीं हो पा रही थी। किसानों की समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक महेश चंद्र गुप्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। विधायक के प्रस्ताव पर शासन ने गांव अनुगुईया (सल्लननगर) में 33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्र को मंजूरी दी है।
HMPV: चीन ने फिर दुनिया को खतरे में डाला, COVID के बाद नया “वायरस बम”
विद्युत सबस्टेशन का शिलान्यास
मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, सदर विधायक व पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने शनिवार को विधिवत पूजन कर विद्युत सबस्टेशन का शिलान्यास किया। इस मौके पर एमएलसी वागीश पाठक, ज़िलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष सोबरन सिंह राजपूत, भाजपा नेता हरिओम पाराशरी, पूर्व अध्यक्ष डीसीबी श्री उमेश राठौर, भाजपा नेता विश्वजीत गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, अंकित मौर्या आदि मौजूद रहे।