Advertisment

HMPV: चीन ने फिर दुनिया को खतरे में डाला, COVID के बाद नया “वायरस बम”

HMPV: दुनिया अभी कोविड को भूली भी नहीं थी कि चीन के एक नए वायरस ने फिर से दुनिया को दहशत में डाल दिया है। अब सवाल यह उठता है कि क्या चीन से आया यह नया वायरस एचएमपीवी वाकई कोरोना जितना ही खतरनाक है?

author-image
Kamal K Singh
COVID

COVID Photograph: (google )

नई दिल्ली , वाईबीएन नेटवर्क:

Advertisment

दुनिया अभी COVID से हुए नुकसान से उबर भी नहीं पाई थी कि चीन से आए एक नए वायरस ने दुनिया को सोचने पर मजबूर कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो चीन के अस्पताल इस समय HMPV से संक्रमित मरीजों से भरे पड़े हैं । जिसके बाद दुनियाभर के तमाम देशों ने लापरवाही न बरतते हुए इस मामले का संज्ञान लिया है। 

भारत भी इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहा है, देश का नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल देशभर में सांस संबंधी समस्याओं की गंभीरता से जांच कर रहा है और मेडिकल एजेंसियों से संपर्क स्थापित कर इससे निपटने की योजना पर काम कर रहा है ।

https://youngbharatnews.com/sports/virat-kohli-again-gets-out-knicking-ball-outside-off-stump-against-australia-in-border-gavaskar-trophy-8588248

Advertisment

क्या है पूरा मामला ?

covid 19
covid 19 Photograph: (google )

एक प्रमुख मीडिया हाउस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले पर स्थिति का सही अपडेट जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। एक अधिकारी ने कहा, "हम स्थिति पर करीब से नज़र रख रहे हैं, खबरों की जांच कर रहे हैं। पूरी समीक्षा के बाद ही हम रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे।"

Advertisment

वहीं एक मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार WHO से जुड़ी एक एजेंसी ने बताया है की, "चीन ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है क्योंकि महामारी ने अस्पतालों और श्मशानों पर फिरसे कोविड जैसे हालात बन गए हैं । इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरस चीन में तेजी से फैल रहे हैं।"

एक्शन में WHO

Advertisment
covid 19 2
covid 19 2 Photograph: (google )

यह भी पढ़ें :1 January से बदल गए हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!

इस मामले पर WHO भी एक्शन मोड में आ गया है। WHO ने चीन से पूरे मामले का डेटा शेयर करने का अनुरोध किया है, ताकि स्थिति को समझा जा सके। WHO ने कुछ दिन पहले कहा था कि "हम चीन से इस मामले पर डेटा शेयर करने का अनुरोध कर रहे हैं, ताकि कोविड या इसके जैसे किसी भी वायरस की स्थिति को समझा जा सके"। WHO ने आगे कहा कि "बिना सहयोग के भविष्य में होने वाली किसी भी तरह की समस्या या महामारी से निपटना संभव नहीं है।"

यह भी पढ़ें : Pm Modi LIVE : बुनियादी जरूरत पूरी नहीं होने से बढ़ा गांवों में पलायन

Advertisment
Advertisment