/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/factory-blast-2025-06-30-12-28-06.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। हैदराबाद की केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। इस भयावह हादसे में कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना में स्थित सिगाची फार्मा कंपनी, पासमैलाराम फेज 1, मेडक में एक रिएक्टर विस्फोट हुआ है। मौके पर 11 दमकल गाड़ियां पहुंच गई हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। मामले की जांच की जा रही है।
Sangareddy, Telangana | A reactor blast took place at Sigachi Pharma Company, Pasamailaram Phase 1, Medak. Eleven fire tenders have reached the site. Nearly 15-20 people were injured. Further details awaited: Telangana Fire Officials
— ANI (@ANI) June 30, 2025
रेस्क्यू में जुटी टीमें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केमिकल फैक्ट्री में सुबह करीब 7 बजे विस्फोट हुआ। फैक्ट्री में मौजूद कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए। विस्फोट के बाद कई मजदूर जाने बचाने के लिए भागते हुए नजर आए, वहीं कई मजदूर अभी भी अंदर फंसे हुए हैं। मौके पर मौजूद राहत और बचाव दल की टीमें रेस्क्यू में जुटी हुईं हैं।
तेलंगाना –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 30, 2025
संगारेड्डी में केमिकल फैक्ट्री के रिएक्टर में विस्फोट, 10 मजदूरों की मौत हुई, करीब 15–20 लोग घायल हैं। pic.twitter.com/Qg51nQiHSR
सीएम ने दुख जताया
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमैलारम इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार को एक केमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके को लेकर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बताया कि इस हादसे की जानकारी उन्होंने संबंधित अधिकारियों से ली है। मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्यों को तेज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में फंसे मजदूरों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने और घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
मजदूर हवा में उछलकर गिरे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका इतना भीषण था कि मजदूर हवा में उछलकर कई मीटर दूर जा गिरे। विस्फोट के चलते फैक्ट्री की एक पूरी यूनिट ढह गई और आग की लपटें पास की इमारतों तक फैल गईं। उस वक्त कई मजदूर रिएक्टर के आसपास काम कर रहे थे। फैक्ट्री में ओडिशा, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूर कार्यरत थे। विस्फोट और आग की भयावहता ने न केवल रासायनिक इकाई में बल्कि आसपास के अन्य कारखानों में भी अफरा-तफरी मचा दी। कर्मचारी जान बचाने के लिए परिसर से बाहर भागते नजर आए।
मलबे में फंसे हो सकते हैं मजदूर
राहत व बचाव कार्य जारी है। भारी मलबा हटाने के लिए अर्थमूवर की मदद ली जा रही है, क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि कुछ मजदूर अब भी मलबे के नीचे फंसे हो सकते हैं। सांगारेड्डी की जिला कलेक्टर पी. प्रवीण्या और पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत अभियान की निगरानी कर रहे हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारी और औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारी भी राहत कार्य में सहयोग कर रहे हैं। Massive blast | hyderabad | telangana news