/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/shahajahapara-ma-bhatharagaja-upakathara-para-falta-ka-btha-inakamaga-taral-ka-saha-karata-karamacara-sarata_2ea28a2c6d9ee07a2a413187b41eebb1-2025-06-23-12-28-31.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। बहादुरगंज उपकेंद्र की इनकमिंग ट्रॉली में रविवार तड़के एक चूहे के घुसने से बड़ा फॉल्ट हो गया। अचानक जोरदार धमाके के साथ आग लग गई जिससे पूरे उपकेंद्र की आपूर्ति बाधित हो गई। करीब आठ हजार उपभोक्ताओं को पांच घंटे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा। घटना सुबह करीब चार बजे की है। जैसे ही चूहा ट्रॉली में घुसा जोरदार झटका महसूस हुआ और धमाके के साथ आग भड़क उठी। इससे हुंडालखेल, टेलीफोन एक्सचेंज, बहादुरपुरा समेत अन्य फीडरों की सप्लाई ठप हो गई। केवल हुंडालखेल फीडर को दूसरी लाइन से आंशिक रूप से सप्लाई मिल सकी। बिजली जाने से एसी, कूलर, पंखे बंद हो गए। कई परिवारों ने इन्वर्टर का सहारा लिया लेकिन वह भी कुछ घंटों में जवाब दे गए। सुबह होते-होते पानी की किल्लत शुरू हो गई। मोटर व सबमर्सिबल पंप न चलने से घरों की टंकियां खाली रह गईं। लोगों ने उपकेंद्र पर कॉल कर जानकारी ली तब जाकर पता चला कि इनकमिंग ट्रॉली में फॉल्ट हुआ है। जेई आनंद केसरी ने मौके पर टीम भेजी। सुबह साढ़े सात बजे वैकल्पिक लाइन से सप्लाई देने की कोशिश की गई लेकिन केवल हुंडालखेल फीडर ही चालू हो पाया। अंततः करीब नौ बजे फॉल्ट को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की गई।
रविवार को शहर में जगह-जगह फॉल्ट
उपकेंद्र की समस्या के अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रही। चमकनी करबला और माधवनगर कॉलोनी की सप्लाई दो घंटे तक बंद रही। वहीं अब्दुल्लागंज स्थित केरूगंज फीडर पर 400 केवी के ट्रांसफॉर्मर में मरम्मत कार्य के चलते रोशनगंज मोहल्ले में दोपहर 12 से 2 बजे तक बत्ती गुल रही। हनुमतधाम क्षेत्र में बिजली जाने से नाराज लोगों ने उपकेंद्र पर कॉल कर नाराजगी जताई। बिजली विभाग ने बताया अब समस्या को ठीक कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर न्यूजः कर्नल एकेडमी के फाउंडर कर्नल केके चौधरी का निधन, सैनिक सम्मान से अंत्येष्टि
शाहजहांपुर में अफसरों संग वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया वृक्षारोपण, बोले -हर नागरिक लगाए एक पौधा