Advertisment

Nagpur की दवा कंपनी में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत, छह घायल

महाराष्ट्र के नागपुर स्थित भीलगांव के खैरी इलाके में एक दवा निर्माता कंपनी अंकित पलप्स एंड बोर्ड्स में 17 जून, मंगलवार सुबह करीब 9 बजे विस्फोट हो गया। यह हादसा कंपनी के 'डी एक्शन सेक्शन' में हुआ, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई।

author-image
Jyoti Yadav
 नागपुर की दवा कंपनी में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत, छह घायल

ये फोटो एआई जेनरेटेड है।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | महाराष्ट्र के नागपुर में एक दवा कंपनी से विस्फोट की खबर सामने आई है। बता दें, नागपुरके भीलगांव के खैरी में स्थित अंकित पलप्स एंड बोर्ड मायक्रोक्रिस्टलाइन सेल्युलोज उत्पादक कंपनी में विस्फोट हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 17 जून को मंगलवार सुबह करीब 9 बजे हुई। कंपनी के डी एक्शन सेक्शन में यह घटना घटी।

बता दें, यह अंकित पल्प्स एंड बोर्ड्स फार्मास्यूटिकल एक्सीपिएंट्स और खाद्य योजकों का विनिर्माण, वितरण करने वाली और थोक विक्रेता कंपनी है।कंपनी प्रबंधकों के अनुसार, यह घटना उस समय घटी जब रिएक्टर में काम कर रहे श्रमिकों पर विस्फोट होने के कारण गर्म पानी गिर गया। 

इन लोगों की गई जान

इस हादसे में जान गंवाने वालों की  पहचान कांद्री, कन्हान निवासी सुधीर कालबांडे के रुप में हुई है। वहीं,घायलों में दीनेश टेबूरने, मंगेश राऊत, युनुस खान, स्वप्नदीप वैद्य और आषिश वाढगुले का नाम शामिल है। घायलों में से चार को गंभीर बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए कामठी के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम, सहायक पुलिस आयुक्त सहित लेबर इंस्पेक्टर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटनास्थल पर तहसीलदार के साथ पुलिस विभाग भी घटनास्थल पर मौजूद है। 

nagpur news

nagpur news
Advertisment
Advertisment