/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/9JqV4AlhtVycaq9K6sCP.png)
बीजापुर, वाईबीएन डेस्क |नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के 14वें दिन बीजापुर के कर्रेगुट्टा हिल्स में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट में दो STF जवान थान सिंह और अमित पांडे घायल हो गए। कैंप में शुरुआती इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया।
#BREAKING: Two STF jawans, Than Singh and Amit Pandey, were injured in an IED blast during a search operation in Karregutta Hills, Bijapur, on the 14th day of the ongoing Naxal operation. After initial treatment at camp, they were airlifted to Bijapur District Hospital for better… pic.twitter.com/apV3x2CJaK
— IANS (@ians_india) May 5, 2025
मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को ढेर किया
बता दें, छत्तीसगढ़को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बीते 20 मार्च को छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 18 नक्सलियों को ढेर किया था। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया। इसी के साथ कांकेर में भी मुठभेड़ के दौरान चार नक्सलियोंको मार गिराया। कुल मिलाकर अलग-अलग मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को ढेर किया गया। हालांकि इस मुठभेड़ में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड का एक जवान भी शहीद हो गया था।
नक्सली मुक्त बनेंगे राज्य
दरअसल देश के गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्य गृह मंत्री विजय शर्मा लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। साल 2026 में पूरा छत्तीसगढ़ नक्सली मुक्त छत्तीसगढ़ के रूप में पहचाना जाएगा। छत्तीसगढ़ के साथ ही झारखंड के बोकारो मुठभेड़ में भी एक करोड़ रुपये का इनामी माओवादी विवेक समेत कुल 8 नक्सलियों को 21 अप्रैल को मारा गया।
Chhattisgarh Naxals | Amit Shah on Naxalism | Naxal Encounter Bijapur