/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/mLzUZFNII2YqiSaZ6GBQ.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।S-400 मिसाइल सिस्टम को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरें पूरी तरह से फर्जी हैं। PIB और सेना ने इसका स्पष्ट खंडन कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए "ऑपरेशन सिंदूर" के जवाब में सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया गया कि भारत ने चीन के मिसाइल हमले में S-400 एयर डिफेंस सिस्टम गंवा दिया।
लेफ्टिनेंट जनरल का बयान तोड़- मरोड़ कर दिखाया
वीडियो में भारतीय सेना के उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह के बयान को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वायरल वीडियो को फर्जी और डिजिटल रूप से एडिटेड करार देते हुए जनता को भ्रामक सूचनाओं से सतर्क रहने की अपील की है।
वायरल वीडियो में क्या दिखाया गया?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत ने 10 मई को चीनी मिसाइलों के जवाब में S-400 मिसाइल सिस्टम खो दिया। भारत अब रूस से दो और S-400 सिस्टम खरीदने की योजना बना रहा है। इस क्लिप में कथित तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह को यह कहते हुए दिखाया गया है, लेकिन PIB की जांच में यह वीडियो एडिटेड निकला।
PIB और सेना ने क्या कहा?
PIB फैक्ट चेक विंग ने स्पष्ट किया कि वायरल हो रहा वीडियो 4 जुलाई को FICCI द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव का हिस्सा है। इस वीडियो को डिजिटल रूप से एडिट कर भ्रामक संदेश फैलाने की कोशिश की गई है। लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया कि भारत ने S-400 सिस्टम खोया है। PIB ने वास्तविक वीडियो भी जारी किया है जिसमें कोई ऐसा दावा या कथन नहीं मिलता।
An altered video circulating on social media falsely claims that Deputy Chief of Staff Lt Gen. Rahul R. Singh admitted that India lost S-400 air defense system due to Chinese missiles#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 15, 2025
❌ The video has been digitally manipulated
✅ The original video is from a… pic.twitter.com/rn335i2E4h
सेना उप प्रमुख का असली बयान क्या था?
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने FICCI इवेंट में कहा था कि पाकिस्तान केवल सामने का चेहरा था, जबकि चीन उसका समर्थन कर रहा था। तुर्की भी इस्लामाबाद को सैन्य सहायता देकर सक्रिय भूमिका निभा रहा था। 7 से 10 मई के बीच भारत को तीन देशों से एक साथ खतरे का सामना करना पड़ा। चीन ने अपनी "दूसरे के कंधे पर बंदूक" रणनीति के तहत भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल किया। पाकिस्तानी सशस्त्र बलों का 81% सैन्य साजोसामान चीन से आता है। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है, बल्कि चीन की दीर्घकालीन रणनीति का हिस्सा है।
s400 air defence system | Operation Sindoor | PIB fake news alert