Advertisment

3000 हजार रुपये भरो, पूरे साल टोल फ्री, जानिए क्या है नितिन गडकरी का New FasTag Plan

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ₹3000 का FASTag आधारित वार्षिक पास लॉन्च करने की घोषणा की है। यह पास 15 अगस्त 2025 से लागू होगा और कार, जीप, वैन जैसे निजी वाहनों के लिए 200 ट्रिप या एक साल तक वैध रहेगा।

author-image
Dhiraj Dhillon
News Fast Tag Plan

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। वाहन स्वामियों के टोल टैक्स सबसे बड़ा सिर दर्द है। ऐसे में एक बार पैसा भरने के बाद पूरे साल के लिए टोल फ्री की सुविधा मिल जाए तो इसके क्या कहने। तो तैयार हो जाइए, ऐसा ही होने वाला है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने इसके लिए एक खास स्कीम लांच करने का ऐलान किया है। स्कीम स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को लांच होगी। देश में हाईवे यात्रा को और अधिक सरल और किफायती बनाने के लिए केंद्र सरकार ने यह बड़ी पहल मानी जा रही है। 

 स्वतंत्रता दिवस पर लांच होगी स्कीम

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि 15 अगस्त 2025 से FASTag आधारित वार्षिक पास की शुरुआत की जाएगी। इसकी कीमत मात्र ₹3000 होगी। यह पास निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए उपलब्ध होगा और एक्टिव होने की तारीख से पूरे एक वर्ष तक मान्य होगा। साल भर में आप इस FASTag से 200 ट्रिप कर सकते हैं। यह खास स्कीम पूरी तरह से गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों के लिए डिजाइन की गई है।

News Fastag Plan of Nitin Gadkari
Photograph: (Google)

स्कीम की खास बातें जान लीजिए

यह वार्षिक पास पूरे देश के नेशनल हाईवे पर सुविधाजनक और कम खर्च में यात्रा सुनिश्चित करेगा। पास को राजमार्ग यात्रा ऐप (Rajmarg Yatra App), एनएचएआई (NHAI) और सड़क परिवहन मंत्रालय (MoRTH) की आधिकारिक वेबसाइट पर बड़ी आसानी से एक्टिवेट और रिन्यू किया जा सकेगा। यह स्कीम खासतौर पर उन लोगों के लिए राहत लेकर आई है जिन्हें 60 किमी दायरे में पड़ने वाले टोल प्लाजा की समस्या झेलनी पड़ती थी। यह पास टोल पर प्रतीक्षा समय घटाने, भीड़ कम करने और विवादों को न्यूनतम करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

जानिए नितिन गड़करी ने क्या कहा

Advertisment
केंद्रीय मंत्री नितिनगडकरी ने कहा कि इस वार्षिक पास से लाखों निजी वाहन मालिकों को तेज, सरल और विवाद रहित यात्रा अनुभव उपलब्ध कराएगा। इससे जहां टोल पर लगने वाले पैसे की बचत होगी वहीं टोल प्लाजा पर अनावश्यक रूप से होने वाले विवाद कम होंगे और लोगों का समय भी बचेगा। उन्होंने कहा सालाना पास के लिए आप एक साल के लिए मात्र 3000 रुपये देंगे और उसके बदले कम से कम 10000 रुपये का टोल टैक्स बचा पाएंगे। इससे लोगों पर टोल टैक्स का भार काफी कम हो जाएगा।
highway toll update | Indian toll system | toll rules India | toll tax | Toll tax news
toll tax Toll tax news Indian toll system toll rules India highway toll update
Advertisment
Advertisment