Advertisment

इस रास्ते पर नहीं चलेगा FasTag का सालाना पास, जानिए पूरी डिटेल

केंद्र सरकार ने नया फास्टैग सिस्टम शुरू किया है, जिससे आप एक बार पास रिचार्ज करवाकर बार-बार टोल टैक्स देने की झंझट से छुटकारा पा सकते हैं, लेकिन ये पास सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्ग और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे पर ही मान्य होगा।

author-image
Pratiksha Parashar
fastag annual pass
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क अब निजी कार, जीप या वैन वालों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार ने एक नया फास्टैग वार्षिक पास शुरू किया है, जिससे आपको टोल टैक्स देने की झंझट कम हो जाएगी। लेकिन ये पास सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्ग और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे पर ही मान्य होगा। अगर आप राज्य सरकारों वाले एक्सप्रेसवे से गुजरते हैं, तो वहां ये पास काम नहीं करेगा। वहां आपको सामान्य फास्टैग से ही टोल देना पड़ेगा।

3000 का पास कब तक मान्य? 

इस वार्षिक पास की कीमत 3000 रुपये है। ये पास एक साल तक या 200 यात्राओं (जो पहले पूरी हो) तक मान्य रहेगा। यानी इस दौरान आप नेशनल हाईवे पर बिना टोल दिए सफर कर सकते हैं। इस पास को खरीदने के लिए न तो कोई नया फास्टैग लेना पड़ेगा, न ही किसी टोल प्लाजा पर चक्कर लगाने की जरूरत है। ये पास सिर्फ "राजमार्ग यात्रा" मोबाइल ऐप या एनएचएआई की वेबसाइट पर मिलेगा।

200 यात्राएं पूरी तो वैलिडिटी खत्म

Advertisment

पास तभी चालू होगा जब आपका वाहन और फास्टैग जांच में सही पाए जाएंगे। पेमेंट करने के बाद यह सीधे आपके मौजूदा फास्टैग पर चालू कर दिया जाएगा। जब एक साल या 200 यात्राएं पूरी हो जाएंगी, तो यह अपने आप खत्म हो जाएगा और फास्टैग फिर से सामान्य तरीके से काम करने लगेगा।

निजी गाड़ियों के लिए है पास

ध्यान रहे कि यह पास सिर्फ निजी गाड़ियों के लिए है। अगर किसी ने इसे किसी टैक्सी या कमर्शियल गाड़ी में इस्तेमाल किया तो यह तुरंत बंद हो जाएगा। और यह पास सिर्फ उसी गाड़ी पर काम करेगा जिस पर यह एक्टिव किया गया है। अगर आप इसे किसी और गाड़ी में इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे, तो यह भी बंद हो जाएगा।

Advertisment

टोल प्लाजा से गुजरते ही आएगा SMS

हर बार जब आप टोल प्लाजा से गुजरेंगे, तो एक यात्रा मानी जाएगी। अगर आप किसी ऐसे टोल से जाते हैं जहां एंट्री और एग्जिट होती है (जैसे एक्सप्रेसवे), तो एक पूरा सफर (यानी एक बार एंट्री और एग्जिट) एक यात्रा गिना जाएगा। पास एक्टिव होने के बाद आपके मोबाइल पर SMS भी आएगा, ताकि आप जान सकें कि कितनी यात्राएं हो चुकी हैं।

सालभर में होगी 7 हजार रुपये की बचत

Advertisment

अगर आप ये पास नहीं लेना चाहते तो भी कोई दिक्कत नहीं है। आपका फास्टैग पहले की तरह ही काम करता रहेगा और आप सामान्य टोल दरों पर भुगतान कर सकेंगे। सरकार का दावा है कि इस स्कीम से रोज सफर करने वालों को साल में करीब 7,000 रुपये की बचत होगी। उदाहरण के लिए, अगर कोई रोज 50 रुपये का टोल देता है और साल में 200 बार सफर करता है, तो उसे 10,000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन ये नया पास सिर्फ 3000 रुपये में मिल जाएगा, यानी एक यात्रा का खर्च सिर्फ 15 रुपये बैठेगा।

पास कैसे और कहां मिलेगा?

  • यह पास केवल "राजमार्ग यात्रा ऐप" और NHAI की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
  • पास केवल उसी वाहन पर काम करेगा, जिसमें फास्टैग पहले से चिपका और पंजीकृत है।
  • नया फास्टैग खरीदने की ज़रूरत नहीं होगी। Fastag latest news | toll tax | Toll Tax System Change 
toll tax Fastag latest news Toll Tax System Change
Advertisment
Advertisment